बरेली व रामपुर की टीमें बनी विजेता
बरेली, अमृत विचार। अंतरजनपदीय पुलिस क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दो मैच खेले गए। मैदान में बरेली व बदायूं और रामपुर व संभल की टीमें आमने-सामने थीं। मुकाबले में बरेली ने बदायूं को 8 विकेट और रामपुर ने संभल की टीम को 96 रन से हराकर जीत हासिल की। रिजर्व पुलिस लाइंस में चल रहे 22वें …
बरेली, अमृत विचार। अंतरजनपदीय पुलिस क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दो मैच खेले गए। मैदान में बरेली व बदायूं और रामपुर व संभल की टीमें आमने-सामने थीं। मुकाबले में बरेली ने बदायूं को 8 विकेट और रामपुर ने संभल की टीम को 96 रन से हराकर जीत हासिल की। रिजर्व पुलिस लाइंस में चल रहे 22वें अंतरजनपदीय पुलिस क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन बरेली-संभल और रामपुर-बदायूं की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले मैच में रामपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और जीत के जोश के साथ मैदान में उतरी।
ओपनिंग बल्लेबाज कमल व हेमराज की जोड़ी ने नाबाद 72 रनों की बेहतरीन शुरूआत दी। 72 रनों पर रामपुर की टीम ने अपना पहला विकेट खोया। इसके बाद भी रामपुर की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। 189 रनों के लक्ष्य को पार करने के लिए बदायूं की टीम मैदान पर उतरी लेकिन शुरुआत के तीन रनों के बाद ही ओपनिंग बल्लेबाज अमन त्यागी बतौर पहला विकेट गिरने से टीम झटका लगा। प्रतिद्ववंदी टीम पर अपनी गेंदबाजी से दबाव बनाते हुए रामपुर की टीम ने 92 रनों पर ही बदायूं की टीम को समेट दिया।
वहीं दूसरी तरफ दोपहर बाद बरेली और बदायूं की टीमें मैदान पर आमने-सामने आई। बरेली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इसका भरपूर फायदा भी उठाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए संभल की टीम ने 18 ओवर में 121 रनों का ही लक्ष्य बरेली की टीम के सामने रखा। बरेली टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 12 ओवरों में लक्ष्य 121 रनों का लक्ष्य पूरा करते हुए जीत अपने नाम की। वहीं दूसरे दिन भी सिपाही ब्रज बिहारी और दुष्यंत सिंह मैच की कमेंट्री से दर्शकों और अधिकारियों की प्रशंसा के पात्र बने।
