बरेली: शराबी पति को छोड़ मायके जाने लगी पत्नी, तो गुस्से में पति ने फूंक दी घर के बाहर खड़ी बाइक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। पत्नी के मायके जाने की बात से नाराज एक व्यक्ति ने घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी और खुद घर छोड़कर चला गया। आस-पड़ोस के लोगों ने आग बुझाई। पुलिस ने युवक की तलाश की मगर उसका सुराग नहीं लगा। फिलहाल पुलिस ने दंपत्ति को थाने आकर बातचीत का …

बरेली, अमृत विचार। पत्नी के मायके जाने की बात से नाराज एक व्यक्ति ने घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी और खुद घर छोड़कर चला गया। आस-पड़ोस के लोगों ने आग बुझाई। पुलिस ने युवक की तलाश की मगर उसका सुराग नहीं लगा। फिलहाल पुलिस ने दंपत्ति को थाने आकर बातचीत का मौका देने की बात कही है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एकता नगर स्थित एक घर के बाहर रविवार देर शाम एक बाइक धू-धू करके जलने लगी। घर के बाहर खड़ी महिला ने बताया कि उसका पति शराब का आदी है और अक्सर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है। इस बार शराब पीकर जब उसने मारपीट की तो महिला ने भाइयों को फोन करके मायके ले जाने के लिए बुला लिया। महिला ने बताया कि जब उसके भाई उसे लेने के लिए पहुंचे तो यह बात उसके पति को नागवार गुजरी।

उसने शराब के नशे में बाइक में आग लगा दी। प्रेमनगर पुलिस ने बताया कि दंपत्ति के आपसी विवाद में पति ने आग लगाई थी, लेकिन थाने में किसी की भी ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि सोमवार को दंपत्ति को थाने बुलाया गया है और उन्हें बातचीत के जरिए मामला सुलझाने की बात कही है।

संबंधित समाचार