बरेली: अरुण जिलाध्यक्ष, चरण सिंह जिलामंत्री तीन साल तक बने रहेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत रोड स्थित एक होटल में आयोजित पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन बरेली इकाई की बैठक में अगले 3 वर्ष के लिए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, जिसमें कामरेड अरुण कुमार शर्मा अध्यक्ष, चरन सिंह यादव जिला मंत्री, अमित खंडेलवाल, कैलाश सिंह उपाध्यक्ष, आकाश ज्वाइंट सेक्रेट्री और संगठन मंत्री मुकेश यादव को …

बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत रोड स्थित एक होटल में आयोजित पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन बरेली इकाई की बैठक में अगले 3 वर्ष के लिए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, जिसमें कामरेड अरुण कुमार शर्मा अध्यक्ष, चरन सिंह यादव जिला मंत्री, अमित खंडेलवाल, कैलाश सिंह उपाध्यक्ष, आकाश ज्वाइंट सेक्रेट्री और संगठन मंत्री मुकेश यादव को चुना गया। इसके अलावा सहायक मंत्री पवन कुमार, विनय कुमार शर्मा और कैलाश सिंह मेहरा को बनाया गया। कोषाध्यक्ष का पद पुनः मुकेश वाजपेई के पास रहा और सहायक कोषाध्यक्ष रमेश सिंह बिष्ट बने रहेंगे।

शिखा उपाध्याय को महिला विंग की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, 16 जनवरी को मथुरा में होने वाले प्रांतीय पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के चुनाव के लिए कामरेड दिनेश कुमार सक्सेना और चरन सिंह यादव को सदस्य नामित किया गया।

नव नियुक्त जिलामंत्री चरण सिंह यादव

आब्जर्वर के तौर पर अरुण कुमार शर्मा रहेंगे। ऑनरी मेंबर के लिए कामरेड दिनेश कुमार सक्सेना का नाम चरन सिंह यादव ने प्रस्तावित किया, जिसका पूरी सभा ने अनुमोदन करते हुए प्रस्ताव को स्वीकार किया। दिनेश कुमार सक्सेना ने बैंकों के निजीकरण के खिलाफ सभी को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।

नवनियुक्त जिला मंत्री चरन सिंह यादव ने सभी से संकल्प लिया कि अब सभी सदस्य सरकार के खिलाफ हर धरना प्रदर्शन में मजबूती से अपनी आवाज उठाएंगे। शत-प्रतिशत हाजिरी देंगे। बैठक में अधिकारियों के संगठन की ओर से कामरेड अविनाश कुमार सुमन एवं अरविंद आनंद मौजूद रहे ।

संबंधित समाचार