रामपुर: महुआखेड़ा में तेंदुए की आहट से दहशत में ग्रामीण, प्रधान के घर के बाहर मिले तेंदुए के पदचिन्ह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

दढ़ियाल (रामपुर), अमृत विचार। क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव में ग्राम प्रधान के घर के बाहर तेंदुए के पद चिन्ह मिलने से गांव में दहशत फैल गई। दहशत के चलते किसान खेतों पर जाने से कतरा रहे हैं। जबकि वन विभाग को तेंदुआ जमकर छका रहा है। अभी तक वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में …

दढ़ियाल (रामपुर), अमृत विचार। क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव में ग्राम प्रधान के घर के बाहर तेंदुए के पद चिन्ह मिलने से गांव में दहशत फैल गई। दहशत के चलते किसान खेतों पर जाने से कतरा रहे हैं। जबकि वन विभाग को तेंदुआ जमकर छका रहा है। अभी तक वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं की है।

क्षेत्र के गांव महुआखेड़ा में रविवार की सुबह ग्राम प्रधान तबस्सुम परवीन के घर के बाहर किसी जानवर के पद चिन्ह देखकर गांव में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में यह सूचना पूरे गांव में फैल गई। देखने वालों का मौके पर तांता लग गया। पद चिन्ह देखकर ग्रामीणों ने अंदाज लगाया कि पद चिन्ह तेंदुए के हो सकते हैं।

क्षेत्र के गांव जटपुरा में तीन सप्ताह पूर्व किसानों ने सोमवार की रात को तेंदुआ दिखाई दिया था। शुक्रवार की रात को त्रिवेणी शुगर मिल और सरकथल गांव के बीच में राहगीरों ने मुरादाबाद मार्ग पर तेंदुए को मार्ग पार करते हुए देखा था। शनिवार को महुआखेड़ा गांव में किसानों ने खेतों पर तेंदुआ के पदचिन्ह देखे थे। रविवार को ग्राम प्रधान तबस्सुम परवीन पति जलील अहमद ने घर के बाहर तेंदुए के पद चिन्ह होने का दावा किया है।

तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं कर रहा वन विभाग
तीन सप्ताह से नगर सहित क्षेत्र के गांव जटपुरा,नारायणपुर ,मुवाना, सरकथल ,कैथौला,महुआखेड़ा,लालपुर,पीपली नायक ,रूपापुर, सिरका, कुंडेशरा, भावपुरा, मुंडिया, रामपुर धममन, मिलक, घोसीपुरा, धीमरखेड़ा आदि गांव में तेंदुए की दहशत के चलते ग्रामीण जागकर राते काटने को मजबूर है। दूसरी ओर तीन सप्ताह से वन विभाग ने अभी तक क्षेत्र में तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं की है। जब इस मामले में वन दरोगा राजकुमार से संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

संबंधित समाचार