कबीर खान के साथ ’83’ ही नहीं बल्कि एक और फिल्म में रणवीर सिंह कर सकते हैं काम, जानें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ का ट्रेलर जारी हो चुका है । ये फिल्म 24 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी। वहीं, रणवीर इस फिल्म के डायरेक्टर …

मुंबई। अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ का ट्रेलर जारी हो चुका है । ये फिल्म 24 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी।

वहीं, रणवीर इस फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान के साथ जोरो-शोर से प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के 1983 में विश्व विजेता बनने की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है।

बता दें कि कबीर खान और रणवीर सिंह व उनकी पूरी टीम फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही है। वहीं, कबीर खान ने अब कंफर्म कर दिया है कि वह एक और फिल्म के लिए रणवीर सिंह से बातचीत कर रहे हैं।

पढ़ें: The Big Picture: शो में Ranveer Singh को कंटेस्टेंट ने बांधी राखी, मुंह बोली बहन को एक्टर ने दिया ये खास तोहफा

कबीर खान ने कहा, ”बातचीत हो रही है जाहिर है, जब आपके पास किसी फिल्म में काम करने का अच्छा समय होता है, तो आपको एक निश्चित जुड़ाव मिलता है और आप विचारों के बारे में बात करते हैं। मैंने रणवीर के साथ इतना समय बिताया है, इसलिए हम हर तरह के विचारों पर चर्चा करते हैं, लेकिन अभी तक हमने कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है। मेरे लिए, 83 मेरे जीवन का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा है, फिलहाल मैं जो करना चाहता हूं उस पर कोई स्पष्ट निर्णय या प्रतिबद्धता नहीं बना पा रहा हूं।”

संबंधित समाचार