बरेली: कांग्रेस ने नवाबगंज विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस का सदस्यता अभियान लगातार हर विधानसभा में चल रहा है। शनिवार को नवाबगंज विधानसभा में जिला महासचिव डा. हरीश गंगवार के नेतृत्व में सदस्यता अभियान के तहत गुलरिया, धीमर जयोरा, जयनगर, जरेली, मसीत बलीनगर आदि गांवों में कैंप लगाए गए। लोगों को कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाया गया। सदस्यता अभियान नंबर …

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस का सदस्यता अभियान लगातार हर विधानसभा में चल रहा है। शनिवार को नवाबगंज विधानसभा में जिला महासचिव डा. हरीश गंगवार के नेतृत्व में सदस्यता अभियान के तहत गुलरिया, धीमर जयोरा, जयनगर, जरेली, मसीत बलीनगर आदि गांवों में कैंप लगाए गए। लोगों को कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाया गया। सदस्यता अभियान नंबर पर मिस्ड कॉल लगवाई गई।

जिला महासचिव डा. हरीश गंगवार ने कहा कि ‘एक परिवार, नये सदस्य चार’ के नारे के साथ नये सदस्य बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिज्ञा रैलियों में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा वर्ग शामिल रहा। जिसके लिए वह संगठन के माध्यम से घर-घर जाकर प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञाओं को पहुंचा रहे हैं।

इस मौके पर डाक्टर दत्त राम गंगवार, प्रेम बाबू शर्मा, बाबू राम गंगवार,नरायन लाल, अनिल शर्मा, शमशुल हुसैन, वेद पाल गंगवार, दिनेश मिश्रा, नन्हे लाल शर्मा, जगदीश गंगवार, सतीश सैनी, नरेंद्र गंगवार आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार