रामपुर: यतीमखाना प्रकरण में 24 को होगी सुनवाई
रामपुर, अमृत विचार। शनिवार को यतीमखाना प्रकरण से जुड़े नौ मुकदमों में वीसी के जरिए सपा सांसद आजम खां की सुनवाई हुई। अब इस मामले में 24 दिसंबर को सुनवाई होना है। इसके अलावा एससी एसटी के मुकदमे में भी सुनवाई हुई। गौरतलब है कि यतीमखाना प्रकरण में साल 2019 में सपा सांसद आजम खां …
रामपुर, अमृत विचार। शनिवार को यतीमखाना प्रकरण से जुड़े नौ मुकदमों में वीसी के जरिए सपा सांसद आजम खां की सुनवाई हुई। अब इस मामले में 24 दिसंबर को सुनवाई होना है। इसके अलावा एससी एसटी के मुकदमे में भी सुनवाई हुई।
गौरतलब है कि यतीमखाना प्रकरण में साल 2019 में सपा सांसद आजम खां के खिलाफ जबरन कब्जा करने, मकानों को तोड़ने से लेकर भैंस-बकरी चोरी तक के आरोप में शहर कोतवाली में मुकदमे दर्ज किए गए थे। इन मुकदमों में आरोप था कि मोहल्ला घोसियान के पास यतीमखाने की जगह पर बने मकान सपा शासनकाल में सांसद के इशारे पर पुलिस ने 15 अक्टूबर 2016 को तोड़ दिए थे।
पुलिस के साथ कुछ सपाई भी गए थे। उन्होंने यहां रहने वाले लोगों से कहा था कि यह जगह आजम खां ने ले ली है। अब यह जौहर ट्रस्ट की है। यहां आजम खां का स्कूल बनना है। फौरन खाली कर दो, वर्ना फर्जी मुकदमों में जेल भेज देंगे। विरोध करने पर लोगों को मार पीटकर घर से निकाल दिया गया था। घर में रखे पैसे, जेवर आदि सामान भी लूट लिया था।
इसके अलावा जानवर भी खोलकर ले गए थे। बाद में उनके मकानों पर बुल्डोजर चला दिया था। इन सभी मुकदमों में एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सपा सांसद आजम खां लंबे समय से सीतापुर जेल में बंद हैं। शनिवार को नौ मुकदमों में सुनवाई हुई। अब इन मामलों में अगली सुनवाई 24 दिसंबर को होना है।
