सीतापुर: कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग, एक लाख का सामान जलकर खाक
सिधौली/सीतापुर। कस्बे के मोहल्ला संत नगर पूर्वी स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें करीब एक लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया। तहसील प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। सिधौली कस्बा के मोहल्ला संत नगर निवासी अतीक की सिधौली-महमूदाबाद मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के निकट …
सिधौली/सीतापुर। कस्बे के मोहल्ला संत नगर पूर्वी स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें करीब एक लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया। तहसील प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। सिधौली कस्बा के मोहल्ला संत नगर निवासी अतीक की सिधौली-महमूदाबाद मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के निकट संत नगर पूर्वी में बिसात खाने की दुकान है।
रात में अज्ञात कारणों के चलते इसकी दुकान में आग लग गई। आग लगने पर आस-पड़ोस के लोगों ने दुकान से लपटें निकलती हुई देखी तो मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना दुकानदार को दी। साथ ही पुलिस व दमकल को भी जानकारी दी। मोहल्ले के लोगों ने मिलकर आग बुझाई। अग्निकांड में करीब एक लाख का नुकसान हो गया।
इस बीच पड़ोस में खड़ी एक स्कार्पियो भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। अतीक ने बताया यह मकान उनके एक रिश्तेदार का है। जिसमें उन्होंने अपनी दुकान खोल रखी थी। उन्होंने बताया कि लगभग एक लाख के करीब सामान जल गया है। तहसील प्रशासन को भी घटना से अवगत करा दिया गया है।
सीतापुर: महिला संग गांव के युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
सीतापुर। जिले के इमलिया सुल्तानपुर इलाके में एक अनुसूचित जाति की महिला संग गांव के ही युवक ने अपने साथी की मदद से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-सीतापुर: महिला संग गांव के युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
