सीतापुर: डेढ़ साल से फरार इनामिया गैंगस्टर को पुलिस ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया गैंगस्टर अपराधी को बिसवां पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने इस अपराधी के पास से देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद की है। पकड़ा गया अपराधी बेदह शातिर है। वह गोवध जैसे जघन्य आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है। …

सीतापुर। करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया गैंगस्टर अपराधी को बिसवां पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने इस अपराधी के पास से देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद की है। पकड़ा गया अपराधी बेदह शातिर है। वह गोवध जैसे जघन्य आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जेल रवाना कर दिया है।

बिसवां कोतवाली पुलिस ने इलाके के क्योटीबादुल्लाह गांव निवासी शातिर अपराधी रमजानी उर्फ नसीर गोवध के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस करीब डेढ़ साल से नसीर को ढूंढ रही थी। उसके फरार होने के चलते एसपी ने उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने नसीर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें:-भू कानून और रोजगार के मुद्दे पर जनता के बीच जाएंगे यूकेडी कार्यकर्ता, कोटाबाग में बनाई रणनीति

नसीर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राजीव सिंह, सब इंस्पेक्टर शशांक पांडेय, हेड कांस्टेबिल दीपक वर्मा, आरक्षी कपिल कुमार व मयंक राजपूत शामिल थे। एएसपी उत्तरी डाक्टर राजीव दीक्षित ने बताया कि नसीर शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ गोवध जैसे कई मामले पहले से ही दर्ज हैं। उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। वह करीब डेढ़ साल से फरार था। उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। नसीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि पी’ का किया सफल परीक्षण, 2000 KM तक मारक क्षमता

संबंधित समाचार