लखनऊ: पीड़िता ने विधानभवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचायी जान
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित विधानसभा के बाहर आज एक बार फिर महिला ने आत्मदाह करने का प्रयास किया है। गेट नंबर 1 के पास एक युवती ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, पीड़िता की हरकत को देखकर वहां मौजूद पुलिस कर्मी दौड़े और उसको सकुशल …
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित विधानसभा के बाहर आज एक बार फिर महिला ने आत्मदाह करने का प्रयास किया है। गेट नंबर 1 के पास एक युवती ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, पीड़िता की हरकत को देखकर वहां मौजूद पुलिस कर्मी दौड़े और उसको सकुशल बचा लिया है।
वहीं, पुलिस महिला को हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली ले आई। बता दें कि 6 दिसंबर को पीड़िता कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से न्याय पाने की गुहार लेकर मिल चुकी है।
मामले में सिपाही के खिलाफ दर्ज है मुकदमा…
इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक पीड़िता मूल रूप से इटावा की रहने वाली है। जिसकी करीब 5 वर्ष की बच्ची है। महिला ने शाहजहांपुर में तैनात आरक्षी पवन कुमार के जबरन शादी करके प्रताड़ित करने से परेशान होकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। जिसे वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्परतापूर्वक बचा लिया है।
महिला पूरी तरह से सुरक्षित है। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरक्षी पवन कुमार के खिलाफ शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने में आईपीसी की धारा 498-A, 377, 354, 323IPC व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
पीड़िता कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से कर चुकी है मुलाकात…
प्रियंका गांधी से मुलाकात के दौरान पीड़िता ने शाहजहांपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि 5 सिपाहियों ने उसके साथ कई महीने तक डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया है। वहीं, SP शाहजहांपुर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब उनसे शिकायत की तो उन्होंने मामला रफा-दफा करने की बात कहते हुए पहली शादी होने के बावजूद एक सिपाही से शादी करा दी। वहीं पुलिस ने महिला की तरफ से जबरदस्ती दहेज उत्पीड़न की सिपाही के खिलाफ एफआईआर लिखवाई है।
