अयोध्या: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जीआईसी में किया जा रहा महोत्सव का आयोजन
अयोध्या। एक माह तक आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दरमियान 221 संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 19 दिसंबर को अब इसका समापन हो रहा है। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) के मैदान में भव्य कार्यक्रम के दौरान भारत माता की आरती और वंदे मातरम का …
अयोध्या। एक माह तक आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दरमियान 221 संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 19 दिसंबर को अब इसका समापन हो रहा है। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) के मैदान में भव्य कार्यक्रम के दौरान भारत माता की आरती और वंदे मातरम का गान 50 हजार व्यक्ति एक साथ सामूहिक तौर पर करेंगे। इतना ही नहीं आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के समापन के मौके पर तिरंगा यात्रा गोष्ठी भारत माता का पूजन समेत 221 कार्यक्रम हुए हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध गायक राष्ट्रवादी चित्रकार सतनारायण मौर्या उपस्थित होंगे। इतना ही नहीं देश के लिए बलिदान देने वाले 50 शहीद परिवार व आतंकी घटनाओं में मारे गए लोग और कोरोना काल जान जोखिम में डालकर के लोगों की मदद करने वाले वारियर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही देश के लिए शहीद हुए प्रथम सीडीएस बिपिन रावत को भी इस कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

पढ़ें- शाहजहांपुर: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर मची भगदड़! कुर्सियां लेकर दौड़े लोग
अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि जनता के कार्यक्रम का आयोजन है। इसमें भारत माता की आरती और सामूहिक तौर पर वंदे मातरम का गायन किया जाएगा और नन्हे मुन्ने बच्चों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जाएंगी। साथ ही देश के लिए शहीद हुए लोगों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही 19 दिसंबर को अशफाक उल्ला खां की जयंती है। उस मौके पर उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी और देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत को भी श्रद्धांजलि सामूहिक रूप से अर्पित की जाएगी। इस कार्यक्रम मैं 50000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है और साथ ही लोगों से अपील की गई है।
