सीतापुर: कृषि अधिकारी के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। खुदरा कृषि व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शन कारियों ने जिला कृषि अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनको हटाए जाने या निलंबन किए जाने की मांग करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी दिया। संगठन के जिलाध्यक्ष आरके कनौजिया ने कहा कि कृषि विभाग में …

सीतापुर। खुदरा कृषि व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शन कारियों ने जिला कृषि अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनको हटाए जाने या निलंबन किए जाने की मांग करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी दिया। संगठन के जिलाध्यक्ष आरके कनौजिया ने कहा कि कृषि विभाग में विगत कई वर्षों से भ्रष्टाचार व घूसखोरी की रीति चली आ रही है।

आरोप लगाया कि जिला कृषि अधिकारी के जिले में आने के बाद से घूसखोरी अपने चरम पर पहुंच चुकी हैं। जिस कारण व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है। जिसका संज्ञान लेते हुए संगठन ने मुख्यमंत्री, जिले की प्रभारी मंत्री, सांसद, डीएम, एसडीएम सदर सहित विभिन्न स्तर पर साक्ष्यों के साथा शिकायत की। जिसमें अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि शिकायत के बाद भी न हीं अधिकारी का निलंबन हुआ और न ही स्थानांतरण। जिससे व्यापारियों में अत्यंत रोष व्याप्त है।

समस्त व्यापारी विभाग की कार्यप्रणाली से परेशान है। जिसके चलते व्यापार बंद कर सड़क पर उतरे हैं और प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में डीएम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया गया है। चेतावनी देते हुए संगठन के लोगों ने कहा कि यदि व्यापारियों के साथ न्याय नहीं हुआ और उक्त जिला कृषि अधिकारी का ट्रांसफर या निलंबन नहीं हुआ तो जिले के समस्त व्यापारी आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। जिसकी वजह से रबी सीजन में होने वाली फसल के लिए आवश्यक रसायनिक खाद, बीज व कीटनाशक की उपलब्धता बाधित होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस प्रदर्शन में संगठन से जुड़े काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज: अगर नहीं मिला न्याय तो बन जायेंगे मुस्लिम, पीड़ित परिवार ने डीएम को लिखा पत्र

संबंधित समाचार