नैनीताल: नई नजूल नीति का प्रचार प्रसार किया जाये ताकि आमजन को मिले लाभ- रावत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को एटीआई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मंडल के सभी जिलाधिकारियों के साथ नई नजूल नीति को लेकर बैठक की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को नई नजूल नीति का विज्ञापन, लोकल टीवी चैनल, सोशल मीडिया से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये, ताकि आमजन को नई नजूल नीति …

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को एटीआई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मंडल के सभी जिलाधिकारियों के साथ नई नजूल नीति को लेकर बैठक की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को नई नजूल नीति का विज्ञापन, लोकल टीवी चैनल, सोशल मीडिया से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये, ताकि आमजन को नई नजूल नीति का पता चल सके। साथ ही निर्देश दिये कि जिन आवेदनों में 25 प्रतिशत धनराशि जमा हो गई है, उस पर कार्रवाई की जाए।

आयुक्त रावत ने कहा कि जिनका डिमांड नोट जारी किये जाने हैं, संपूर्ण धनराशि जमा हो चुकी है उन्हें भी शीघ्रता के आधार पर निस्तारित किया जाये। नई नजूल नीति में बीपीएल श्रेणी के आवेदनों पर विशेष परीक्षण करते हुये तत्काल निस्तारण किया जाये। इस दौरान नरेंद्र सिंह भंडारी, पंकज उपाध्याय आदि मौजूद थे।

संबंधित समाचार