कोयला खदान दुर्घटना के बाद चीन ने अवैध खदानों पर कसी नकेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बीजिंग। चीन में भारी बाढ़ के बाद एक अनधिकृत कोयला खदान में 22 श्रमिकों के फंसने की घटना के कुछ दिन बाद अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया है। सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि शांक्सी प्रांत के जिआओयी शहर में कोयले की एक खदान …

बीजिंग। चीन में भारी बाढ़ के बाद एक अनधिकृत कोयला खदान में 22 श्रमिकों के फंसने की घटना के कुछ दिन बाद अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया है। सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि शांक्सी प्रांत के जिआओयी शहर में कोयले की एक खदान में पानी भरने के बाद उसमें कम से कम 22 श्रमिक फंस गये थे।

इसमें कहा गया है कि राहत एवं बचाव कार्य अब भी जारी है। सरकारी सीजीटीएन टीवी ने अपनी खबर में कहा है कि स्थानीय लोक सुरक्षा विभाग ने छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है। शिन्हुआ ने गुरुवार की देर रात अपनी खबर में कहा है कि अवैध खदान के खिलाफ देशव्यापी अभियान शुरू किया गया है।

संबंधित समाचार