बरेली: प्रधानमंत्री के आने से पहले ही पीलीभीत बाईपास होने लगा साफ, नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा
बरेली, अमृत विचार। शनिवार यानि 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम शाहजहांपुर में प्रस्तावित है। हवाई यात्रा के माध्यम से पहले वह बरेली पहुंचेगे। पांच मिनट स्टॉपेज के बाद यहां से शाहजहांपुर के लिए रवाना होगें। प्रधानमंत्री कहीं औचक शहर का भ्रमण न कर लें। इसलिए नगर निगम की टीम इस समय पूरे …
बरेली, अमृत विचार। शनिवार यानि 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम शाहजहांपुर में प्रस्तावित है। हवाई यात्रा के माध्यम से पहले वह बरेली पहुंचेगे। पांच मिनट स्टॉपेज के बाद यहां से शाहजहांपुर के लिए रवाना होगें। प्रधानमंत्री कहीं औचक शहर का भ्रमण न कर लें। इसलिए नगर निगम की टीम इस समय पूरे पीलीभीत बाईपास रोड को साफ करने में जुटी है। सड़क किनारे अतिक्रमण को लगातार ध्वस्त किया जा रहा है। सड़कों के आस-पास जमा कूड़े की भी साफ सफाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि निगम की टीम पूरे पीलीभीत बाईपास के अतिक्रमण को आज हटाएगी।
कहीं, बाई रोड न शाहजहांपुर के लिए चल दे प्रधानमंत्री
वैसे तो प्रधानमंत्री का बरेली त्रिशुल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद हैलीकॉप्टर से शाहजहांपुर के लिए जाएंगे। दोपहर 12:10 बजे बरेली से उनका हेलिकॉप्टर बरेली से शाहजहांपुर के लिए रवाना होगा। मगर इसके बाद भी बरेली के अधिकारियों को डर है कि कहीं प्रधानमंत्री शाहजहांपुर के लिए बाई रोड की इच्छा जाहिर न कर दें। जिसकी वजह से पहले से ही पूरे शहर की सफाई शुरू हो चुकी है। खास कर पीलीभीत रोड पर सभी अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों को भी हटाया जाने लगा है।
अतिक्रमण हटा तो रोड दिखने लगे चौड़े
नगर निगम की टीम ने जब सैटेलाइट पर सड़क किनारे लगे ठेले और खोखों को हटाया तो सड़क चौड़ी दिखाई देने लगी। जहां एक वाहन निकलने के लिए भी जगह नहीं मिलती थी वहां अब एक साथ दो वाहन आसानी से निकल सकते है। अतिक्रमण हटा तो लोग कहने लगे कि प्रधानमंत्री रोज-रोज दौरे पर क्यों नहीं आते। कम से कम रोड तो चौड़ी दिखाई देंगी।
राज्यपाल भी कल शहर में होंगी
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी कल शहर में होंगी। प्रधानमंत्री के बरेली पहुंचने पर वह त्रिशुल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगी। इसी के बाद वह यहां से शाहजहांपुर के लिए रवाना होंगे। उधर, दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा के इंतजाम को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है।
यह है प्रधानमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम
– 11:25 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हैलीकॉप्टर दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ेगा
– 12:10 बजे त्रिशूल हवाई अड्डा पहुंचेगा
– 12:15 बजे प्रधानमंत्री हैलीकाप्टर से शाहजहांपुर के लिए उड़ेंगे
– 2:15 बजे शाहजहांपुर हैलीपैड से उड़ेंगे
– 2:50 बजे त्रिशूल हवाई अड्डा पहुंचेंगे
– 2:55 बजे दिल्ली के लिए हैलीकाप्टर उड़ेगा
इसे भी पढ़ें…
