बिग बॉस 15: मेकर्स के सारे फॉर्मूले हो रहे फेल, नहीं बढ़ रही शो की TRP
मुंबई। टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 अपने अंतिम पड़ाव पर धीरे-धीरे पहुंच रहा है। शो खत्म होने का समय पास आ रहा है। बता दें, इस बार का सीजन कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाया। बिग बॉस 15 की टीआरपी काफी ढीली रही। हर साल इस शो को अच्छी खासी टीआरपी मिलती …
मुंबई। टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 अपने अंतिम पड़ाव पर धीरे-धीरे पहुंच रहा है। शो खत्म होने का समय पास आ रहा है। बता दें, इस बार का सीजन कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाया। बिग बॉस 15 की टीआरपी काफी ढीली रही। हर साल इस शो को अच्छी खासी टीआरपी मिलती है जिसकी वजह से मेकर्स हर साल नए सीजन के साथ लौटते हैं। लेकिन इस बार शो में वो करेंट फैंस को नहीं नजर आ रहा है। इस शो के पिछले सभी सीजन टीआरपी लिस्ट में जगह आसानी से बना ले गए लेकिन सीजन 15 टीआरपी लिस्ट में जगह तो दूर अच्छी रेटिंग भी नहीं पा रहा है।
इस बार के सीजन में आए कंटेस्टेंट दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। मेकर्स लगातार बिग बॉस 15 में बड़े बदलाव कर रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनके सारे फॉर्मूले फेल हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक बिग बॉस 15 को 4 दिसम्बर से लेकर 10 दिसम्बर तक के बीच निराश करने वाली रेटिंग मिली है। वीकडेज में जहां इसे 0.8 की रेटिंग मिली तो वहीं वीकेंड में ये बढ़कर 1.3 हो गई।
Pushpa The Rise Twitter Review: फैंस ने फिल्म को दिया मिला जुला रिस्पॉन्स, ट्वीट कर कही ये बात…
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा’ 17 दिसंबर यानि आज रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का केवल साउथ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे देश में इंतजार हो रहा है। अल्लू अर्जुन पिछले काफी समय से अपनी फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- Pushpa The Rise Twitter Review: फैंस ने फिल्म को दिया मिला जुला रिस्पॉन्स, ट्वीट कर कही ये बात…
