Pushpa The Rise Twitter Review: फैंस ने फिल्म को दिया मिला जुला रिस्पॉन्स, ट्वीट कर कही ये बात…
मुंबई। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा’ 17 दिसंबर यानि आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म का केवल साउथ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे देश में इंतजार हो रहा था। अल्लू अर्जुन पिछले काफी समय से अपनी फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म …
मुंबई। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा’ 17 दिसंबर यानि आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म का केवल साउथ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे देश में इंतजार हो रहा था। अल्लू अर्जुन पिछले काफी समय से अपनी फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का दमदार पोस्टर और टीजर शेयर होने के बाद जब मेकर्स ने ‘पुष्पा’ का ट्रेलर रिलीज किया था तब फैंस ने ये अंदाजा लगा लिया कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में नजर आईं हैं।
फिल्म पुष्पा दो भागों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का पहला भाग आज रिलीज हो गया है और रिपोर्ट्स की माने तो दूसरा भाग अगले साल रिलीज होने वाला है। इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। साउथ के स्टार राम चरण ने सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
राम चरण ने ट्वीट किया कि बनी, पुष्पा शानदार होने वाली है। तुम्हारा हार्डवर्क अतुलनीय है। सुकुमार गरु, आपका विजन माइंड ब्लोइंग है। मैं रश्मिका और पूरी टीम को आज फिल्म की रिलीज के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
Bunny, #Puspha is going be spectacular! Your hardwork is unparalleled ?
Sukumar Garu, your vision is mind blowing ?
I wish Rashmika and the entire team all the very best for a spectacular release today !
@alluarjun @aryasukku @iamRashmika @MythriOfficial— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) December 17, 2021
बता दें, फिल्म को लोगों से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। कई लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई है और लोगों ने इसे पुष्पा द राइज के बजाय पुष्पा द फॉल बताया है। कुछ लोगों को फिल्म के ड्यूरेशन से भी नाराजगी है। फिल्म करीब तीन घंटे की है और लोगों का कहना है कि एडिटिंग के वक्त इसे छोटा किया जा सकता था।
इसके साथ ही लोग कह रहे हैं कि फिल्म का पहला हाफ शानदार है और दूसरे हाफ में मेकर्स ने इस पर पानी फेर दिया है। फिल्म का दूसरा हाफ एकदम स्लो और बोरिंग है।
#PushpaTheRise – Pushpa the ‘FALL’!
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) December 17, 2021
What a movie #PushpaTheRise @aryasukku ?
One man show ?? @alluarjun— P@g¡ndl@ $u®€$h@45 (@pagindla_suresh) December 17, 2021
#Pushpa – A good 1st half followed by a OK 2nd half but weak end portions. #AlluArjun is superb as #Pushparaj.#Fafa intro build up was good . But face off scenes not much impact. Rest of cast good. Technically Super Strong. Music good. Could have trimmed a bit.
Decent ?
— Friday Matinee (@VRFridayMatinee) December 17, 2021
पढ़ें- Berlin Festival में होगा आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का World premiere
