अमृत विचार पड़ताल : राशन की दुकानों पर नमक और तेल का इंतजार कर रहे कार्ड धारक
मुरादाबाद, अमृत विचार। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर इस महीने से पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त राशन के साथ प्रति कार्ड एक-एक किलो नमक, चना और रिफाइंड वितरण को लेकर कार्डधारक दुकान पर पहुंच रहे हैं। कई दुकानों पर नमक, चना व खाद्य तेल न पहुंचने से कार्डधारक को मायूसी मिली …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर इस महीने से पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त राशन के साथ प्रति कार्ड एक-एक किलो नमक, चना और रिफाइंड वितरण को लेकर कार्डधारक दुकान पर पहुंच रहे हैं। कई दुकानों पर नमक, चना व खाद्य तेल न पहुंचने से कार्डधारक को मायूसी मिली तो अधिकांश दुकानों पर सरकार की मदद पाकर कार्डधारकों के चेहरे खिल गए।
दिन में 11.47 बजे अमृत विचार टीम के पहुंचने पर दीनदयाल नगर में गीता भारद्वाज के नाम से राशन की दुकान पर न तो कोई बोर्ड था न संकेतक। अंदर कोटेदार के प्रतिनिधि धर्मेंद्र दिवाकर राशन बांट रहे थे। इस दुकान पर कुल 610 कार्डधारक हैं। कार्डधारक अमीर जहां, नूरजहां, सुषमा और उनके परिवार के सदस्य मुफ्त राशन लेने के लिए आईं थीं। धर्मेंद्र दिवाकर ने उन्हें कार्ड के अनुसार गेहूं और चावल के साथ प्रति कार्ड एक-एक किलो नमक, साबुन चना, रिफाइंड खाद्य तेल वितरित किया। इसे पाकर कार्डधारकों के चेहरे चमक उठे।
कार्डधारक सुषमा ने कहा कि कोविड संक्रमण काल में प्रधानमंत्री ने गरीब परिवारों के लिए मुफ्त अनाज वितरण की सौगात देकर बहुत सराहनीय कार्य किया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से मुफ्त राशन मार्च तक मिलेगा। यह अच्छा है। वहीं कई दुकानों पर गेहूं और चावल का मुफ्त वितरण तो योजनावार किया गया। लेकिन नमक, रिफाइंड खाद्य तेल और साबुत चना न मिलने से कार्डधारकों में मायूसी रही।
जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह का कहना है कि कोटेदारों को समय से उठान की हिदायत दी थी। नमक, साबुत चना, रिफाइंड खाद्य तेल का स्टॉक थोड़ा कम था, लेकिन अब पर्याप्त स्टॉक आ गया है। बीस दिसंबर तक वितरण जारी रहेगा। सबको हर हाल में मुफ्त राशन वितरण का लाभ मिलेगा।
