हल्द्वानी: दुष्कर्म की पीड़िता के बयान पर दर्ज होगी रिपोर्ट, पीड़िता की हालत बिगड़ी
हल्द्वानी, अमृत विचार। सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की हालत और बिगड़ गई है। इधर, खबर छपने के बाद हरकत में आई पुलिस पीड़ित के घर और उसके मोहल्ले में पहुंची। पुलिस ने परिजनों व मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की।अब पुलिस कह रही है कि पीड़िता जब बयान देगी, तभी मामले में रिपोर्ट दर्ज की …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की हालत और बिगड़ गई है। इधर, खबर छपने के बाद हरकत में आई पुलिस पीड़ित के घर और उसके मोहल्ले में पहुंची। पुलिस ने परिजनों व मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की।अब पुलिस कह रही है कि पीड़िता जब बयान देगी, तभी मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
बता दें कि किच्छा निवासी एक युवती को नौकरी दिलाने के बहाने देहरादून ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म कर उसे बदहवास हालत में उसके घर के बाहर छोड़ दिया गया था। युवती को 12 दिसंबर को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुशीला तिवारी अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर हल्द्वानी पुलिस युवती का बयान लेने अस्पताल पहुंची थी, लेकिन आईसीयू में भर्ती युवती बोलने की हालत में नहीं थी। उसकी हालत गुरुवार को और बिगड़ गई।
इधर, अमृत विचार में खबर प्रकाशित होने के बाद किच्छा पुलिस युवती के घर पहुंची। जहां इस संबंध में तमाम लोगों से पूछताछ की गई। पीड़िता के परिजनों ने आरोप है कि किच्छा निवासी एक युवक उनकी बेटी को एक कंपनी में नौकरी दिलाने के बहाने देहरादून ले गया था। वहां से करीब एक सप्ताह पहले उसे किच्छा छोड़ दिया गया।
घर वालों ने बताया कि पूछने पर युवती बस रो रही थी और कह रही थी कि उसके साथ तीन युवकों व एक महिला पर धोखा देकर गलत काम किया है। वहीं इस मामले में किच्छा कोतवाल अशोक कुमार का कहना है कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। हो सकता है कि वह किसी और हादसे का शिकार हुई हो। उनका कहना है कि वह युवती के होश में आने का इंतजार कर रहे हैं। होश में आने के बाद युवती के बयान दर्ज किए जाएंगे और फिर उसी आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
