‘टेनी’ मामले पर विधानसभा के बाहर सपा और कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को सदन और सदन के बाहर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ ‘टेनी’ को मंत्री पद से बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया। विधानसभा में टेनी मामले पर विपक्ष के हंगामे …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को सदन और सदन के बाहर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ ‘टेनी’ को मंत्री पद से बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया। विधानसभा में टेनी मामले पर विपक्ष के हंगामे के कारण विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को सदन की बैठक आधा घंटे के लिये स्थगित करनी पड़ी।

इस बीच सपा और कांग्रेस के सदस्यों ने विधान सभा परिसर में अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी शुरु कर दी। सपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में टेनी के पुत्र की ओर से कथित तौर पर कार से किसानों को टक्कर मारने के मामले में विशेष कार्य बल (एसआईटी) की अदालत में पेश की गयी रिपोर्ट में उक्त वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम देने की बात सामने आयी है।

उन्होंने कहा कि लखनऊ से लेकर दिल्ली तक टेनी को हटाने की मांग की जा रही है। चौधरी ने कहा कि इतना सब होने के बावजूद टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त न करना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि टेनी की बर्खास्तगी होने तक सपा अपना आंदोलन जारी रखेगी।

पढ़ें: योगी सरकार का महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान, जानें क्या?

कांग्रेस की विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुरु से ही लखीमपुर की घटना को टेनी के पुत्र की सुनियोजित वारदात बता रहे हैं। मोना ने कहा कि एसआईटी जांच में भी गांधी का आरोप सही साबित हुआ है। इसीलिये कांग्रेस पहले दिन से ही टेनी को केन्द्रीयच मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर रही है।

संबंधित समाचार