पत्रकारों के साथ बदसलूकी के मुद्दे को विधानसभा में उठायेंगे: लल्लू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की ओर से पत्रकारों के साथ की गयी कथित बदसलूकी के मुद्दे को कांग्रेस विधानसभा में उठायेगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को कहा कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री का पत्रकारों के साथ किया गया र्दुव्यवहार दर्शाता है कि सरकार का घमंड सर …

लखनऊ। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की ओर से पत्रकारों के साथ की गयी कथित बदसलूकी के मुद्दे को कांग्रेस विधानसभा में उठायेगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को कहा कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री का पत्रकारों के साथ किया गया र्दुव्यवहार दर्शाता है कि सरकार का घमंड सर चढ़ कर बोल रहा है।

यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी एक पत्रकार ने नमक रोटी के सवाल को मिर्जापुर में दिखाया था, उसको इस सरकार ने जेल भेजा था। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिये जिस प्रकार की अमर्यादित भाषा का प्रयोग, दमन का प्रयोग, डराने का प्रयोग इस सरकार ने किया है। उससे यह स्पष्ट हो चुका है कि यह सरकार किसान विरोधी है और पूरे मामले तथ्यों को दबाना चाहती है।

पढ़ें: लखनऊ: एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ी

कांग्रेस पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न के मुद्दे को विधानसभा मे उठायेगी। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बचाने के लिये हर लड़ाई लड़ने का काम करेगी।

लखनऊ: एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ी

उत्तर प्रदेश सरकार ने घरेलू, निजी नलकूप और वाणिज्यिक कनेक्शन के लिए एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यह फैसला लिया गया है। अब तक 29 लाख बकायेदार उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया है। योजना के तहत दो किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं और सभी भार के निजी नलकूप उपभोक्ताओं को मूल बकाया अपने वर्तमान बिल के साथ जमा करने पर 30 सितंबर तक के बकाये पर 100 फीसदी सरचार्ज माफी मिलेगी। घरेलू उपभोक्ता छह किश्तों में बिल भुगतान कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित समाचार