हरदोई: अजय मिश्र टेनी के खिलाफ पत्रकारों का प्रदर्शन कल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की ओर से पत्रकारों के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकार विरोध प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब हो लखीमपुर में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की ओर से पत्रकारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है। इस टिप्पणी के विरोध में प्रेस क्लब के …

हरदोई। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की ओर से पत्रकारों के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकार विरोध प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब हो लखीमपुर में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की ओर से पत्रकारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है। इस टिप्पणी के विरोध में प्रेस क्लब के बैनर तले गुरुवार को मंत्री के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।

कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्रकारों की तरफ से भेजा जाएगा। बता दें कि लखीमपुर में किसान आंदोलन के दौरान राज्य मंत्री के पुत्र की ओर से किसानों पर जीप चढ़ा दी गई थी।

पढ़ें: बिजनौर : छात्राओं को आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाला शिक्षक गिरफ्तार, देता था शादी का ऑफर

जिससे कई किसानों के मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकरण में दोषी पाए गए राज्य मंत्री के पुत्र संबंधित प्रश्न पत्रकारों की ओर से पूछे जाने पर राज्यमंत्री भड़क गए और उन्होंने पत्रकारों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया केंद्रीय मंत्री की तरफ से किए गए इस कृत्य के विरोध में देशभर के पत्रकारों में उबाल आ गया है।

हरदोई: जिला जज सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कारागार का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

जिला जज सुरेन्द्र कुमार सिंह प्रथम ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार तथा विधिक प्राधिकरण सचिव अलका पाण्डेय के साथ बुधवार को जिला कारागार में बन्द बंदियों के बैरिकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जज ने बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा उनकी शिकायतों को समय से निस्तारित कराने का आश्वासन दिया। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित समाचार