स्पोर्ट्सवेयर खरीदना अब होगा आसान, एडिडास इंडिया ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। स्पोर्ट्वीयर के क्षेत्र के अग्रणी ब्रांड एडिडास इंडिया ने अपना मोबाइल शॉपिंग ऐप पेश किया है ताकि देश भर में अपने ग्राहकों को खरीदारी का एक बेहतर, डिजिटल अनुभव पेश कर सके। कंपनी ने कहा कि स्पोर्ट और स्टाइल के घर एडिडास ऐप का लक्ष्य उपभोक्ताओं को कार्रवाई के करीब लाना है और …

नई दिल्ली। स्पोर्ट्वीयर के क्षेत्र के अग्रणी ब्रांड एडिडास इंडिया ने अपना मोबाइल शॉपिंग ऐप पेश किया है ताकि देश भर में अपने ग्राहकों को खरीदारी का एक बेहतर, डिजिटल अनुभव पेश कर सके। कंपनी ने कहा कि स्पोर्ट और स्टाइल के घर एडिडास ऐप का लक्ष्य उपभोक्ताओं को कार्रवाई के करीब लाना है और इसके लिए यह उन्हें ब्रांड की नवीनतम तथा सबसे अभिनव खेल पेशकशों, स्नीकर ड्रॉप्स, मौसमी अपैरल रिलीज तथा गीयर तक तत्काल पहुंच मुहैया कराई जाती है जो उनकी निजी स्टाइल के अनुकूल होते हैं।

मोबाइल ऐप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों को खरीदारी का व्यैक्तिक अनुभव मुहैया करवाए। इसे एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) टेक्नालॉजी से सशक्त किया गया है और उपयोगकर्ता के नए तथा बेहतर विश लिस्ट से उपयोग से यह उनकी प्राथमिकताएं समझता है। इसमें लाइव चैट का विकल्प है तथा एआर ट्राई-ऑन भी। उपभोक्ताओं के लिए यह एक सरल और सुरक्षित चेकआउट मुहैया करवाता है तथा कुछ ही बटन दबाकर इसकी पहुंच विशेष पेशकशों, पुरस्कार, उपहार, एक्सक्लूसिव आयोजन तक हो सकती है।

इसे भी पढ़ें…

गडकरी बोले- हर दिन औसतन 38 किमी राजमार्ग का हो रहा निर्माण, इसे 40 किमी करने का लक्ष्य

संबंधित समाचार