हरदोई: अवैध खनन से भड़के ग्रामीण, जिला प्रशासन से की शिकायत
हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जिम्मेदारों के संरक्षण के चलते महीनों से अवैध मिट्टी खनन बदस्तूर जारी है। अवैध खनन को रोकने के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शिकायत की है। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के तहत लखनऊ-हरदोई पलिया मार्ग से आरख तलिया संपर्क मार्ग गौहानी, ककरहिया, मडलैहिया सहित दर्जनों ग्रामों को यह …
हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जिम्मेदारों के संरक्षण के चलते महीनों से अवैध मिट्टी खनन बदस्तूर जारी है। अवैध खनन को रोकने के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शिकायत की है।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के तहत लखनऊ-हरदोई पलिया मार्ग से आरख तलिया संपर्क मार्ग गौहानी, ककरहिया, मडलैहिया सहित दर्जनों ग्रामों को यह मार्ग जोड़ता है। इस मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम ककरहिया में महीनों से अवैध मिट्टी खनन जेसीबी मशीन और डंपरों/ टैक्टर ट्रालियों द्वारा किया जा रहा है। अवैध मिट्टी खनन को तत्काल रुकवाने व खनन माफियाओं पर कानूनी कार्यवाही करने हेतु ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शिकायत की है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग का निर्माण 2014 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हुआ था। क्षेत्र में आए दिन हो रहे अवैध खनन के चलते यह मार्ग काफी जर्जर हो गया था। इस मार्ग पर पैदल भी चलना दुश्वार था। मार्ग पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गए थे। जिममें आए दिन वाहन फंस जाते थे। एंबुलेंस में ही गर्भवती महिलाओं का प्रसव हो जाता था।
पढ़ें- मुरादाबाद: हाईस्पीड इंटरनेट का जुलाई तक करें इंतजार, विभाग ने शुरू किया ट्रायल
इस मार्ग का दो माह पूर्व ही मरम्मत कार्य हुआ है, परंतु ग्राम ककरहिया में दिनदहाड़े महीनों से जेसीबी द्वारा हो रहे अवैध मिट्टी खनन के चलते उक्त मार्ग को जर्जर होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, क्योंकि जेसीबी मशीन से मिट्टी खोदकर डंपरों में भरकर उक्त मार्ग से होते हुए इंडस्ट्रियल एरिया को जाती हैं। इस मार्ग से सैकड़ों ओवरलोड डंपर रोज निकलते हैं। जिससे सड़क पुनः उखड़ने लगी है। वहीं अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर जहां सुप्रीम कोर्ट एवं उच्च न्यायालय की चौखट सामाजिक कार्यकर्ता खटखटाते रहते हैं।
सरकार भले ही अपने राजस्व की दुहाई देकर ब-हलफ न्यायमूर्ति बनकर बैठे न्यायधीशों के समक्ष झूठे और बे-बुनियादी जबाब देकर पल्ला झाड लेती है, लेकिन इस सच्चाई से इंकार नहीं किया जा सकता, कि वर्तमान सरकार या पूर्व की सरकारें पर्यावरण संरक्षण को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं हैं।
