लखनऊ: बांग्लादेशियों को बॉर्डर पार कराने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं को बॉर्डर पार कराने और विदेश भेजने वाले गिरोह के सरगना को एटीएस उत्तर प्रदेश ने गिरफ्तार किया है। बांग्लादेश के फरीदपुर का मूल निवासी यह सरगना मो. कय्यूम सिकदर, दक्षिणी दिल्ली के कटवारिया सराय क्षेत्र में खोखन सरदार नाम से नाम बदलकर रह रहा था। यूपी एटीएस की टीम उसे …

लखनऊ। बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं को बॉर्डर पार कराने और विदेश भेजने वाले गिरोह के सरगना को एटीएस उत्तर प्रदेश ने गिरफ्तार किया है। बांग्लादेश के फरीदपुर का मूल निवासी यह सरगना मो. कय्यूम सिकदर, दक्षिणी दिल्ली के कटवारिया सराय क्षेत्र में खोखन सरदार नाम से नाम बदलकर रह रहा था। यूपी एटीएस की टीम उसे लखनऊ ले आई है और पूछताछ के बाद कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है। साथ ही उसे रिमांड पर लेने के लिए एटीएस की ओर से कोर्ट को याचिका दी गई है।

पूछताछ के बाद एटीएस की ओर से बताया गया कि मो. कय्यूम बांग्लादेशियों-रोहिंग्याओं को अवैध रूप से बॉर्डर पार करने के बाद से विदेश भेजने तक के कार्य में सक्रिय रहता है। वह बॉर्डर पार कर आए रोहिंग्या व बांग्लादेशियों के ठहरने, उनके फर्जी दस्तावेज तैयार करने व उनके प्रतिरूपित पहचान के दस्तावेजों के आधार पर उन्हें विदेश भिजवाने का काम अपने सहयोगियों की मदद से करता था। इसके बदले उसे मोटी रकम मिलती थी। एटीएस ने उसके पास से एक मोबाइल, 2130 रूपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कई डेबिट कार्ड आदि बरामद किये हैं।

ज्ञात हो कि एटीएस उत्तर प्रदेश ने बांग्लादेशी व रोहिग्याओं को आपराधिक षड्यंत्र के तहत कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर भारतीय बताकर मानव तस्करी के माध्यम से विदेश भेजने वाले अब तक कुल 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में एटीएस ने गत सोमवार कानपुर सेंट्रल से 09 लोगों को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार आरोपियों को लिया गया 12 दिन की रिमांड पर

इधर सोमवार को कानपुर सेंट्रल से पकड़े गए 09 बांग्लादेशी-रोहिंग्याओं को एटीएस के आवेदन पर 12 दिन की रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। अब एटीएस की टीम इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने का काम करेगी। इन आरोपियों में महफुजुर्रहमान रहमान, असीदुल इस्लाम, हुसैन मोहम्मद फहद, अलअमीन अहमद, जैबुल इस्लाम, जमील अहमद पोराग, राजिब हुसैन, शखावत खान व अलाउद्दीन तारिक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-गृह राज्यमंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर उनकी भूमिका की जांच हो : प्रियंका गांधी

संबंधित समाचार