पीलीभीत: जवान बेटे की मौत से मचा कोहराम, बीमार मां का रोकर बुरा हाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। एक दिन पूर्व बरेली हाईवे पर हुए सड़क हादसे में जवान बेटे की मौत की खबर मिलते ही बीमार मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बेटे की मौत का पता लगते ही वह गश खा गई। परिवार में भी चीख पुकार मची रही। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर …

पीलीभीत, अमृत विचार। एक दिन पूर्व बरेली हाईवे पर हुए सड़क हादसे में जवान बेटे की मौत की खबर मिलते ही बीमार मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बेटे की मौत का पता लगते ही वह गश खा गई। परिवार में भी चीख पुकार मची रही। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

जहानाबाद क्षेत्र के गांव शिवपुरिया के निवासी 25 वर्षीय सुरेश पुत्र रमेश चंद्र अपने भाई अनिल कुमार के साथ रिश्तेदारी में पीलीभीत गए थे। सोमवार शाम को वापस आते वक्त बरेली हाईवे पर ललौरीखेड़ा के नजदीक पहुंचते ही कार ने टक्कर मार दी थी।इसमें बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी और दोनों भाई घायल हो गए थे। इलाज के दौरान सुरेश की मौत हो गई थी। दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, परिवार में हादसे के बाद मातम छाया रहा।

मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर हैं। तीनों भाई मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। अब एक की मौत और दूसरे के घायल होने के बाद परिवार मे कोहराम मचा रहा। पिता की करीब पांच साल पहले मौत हो चुकी है। मां संतोष कुमारी भी बीमार चल रही हैं। बेटे की मौत की खबर मिली तो मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उसका रोकर बुरा हाल रहा। रिश्तेदार और ग्रामीण परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे रहे।

संबंधित समाचार