महाराष्ट्र पर ओमिक्रॉन का कहर: एक ही दिन में मिले 8 मामले, 28 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लगातार बड़ रहे आंकड़ों की वजह से अब वहां के लोग चिंतित होने लगे है। मंगलवार को भी महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 8 नए मामले सामने आए। जिसकी वजह से राज्य में अब ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 28 पहुंच …

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लगातार बड़ रहे आंकड़ों की वजह से अब वहां के लोग चिंतित होने लगे है। मंगलवार को भी महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 8 नए मामले सामने आए। जिसकी वजह से राज्य में अब ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 28 पहुंच चुके है।

अभी तक कहां पर कितने मामले
दरअसल, अभी तक मुंबई में 12, चिंचवाड में 10, पुणे में 2, डोंमबिवाली में एक मामला सामने आ चुका है। जिसके बाद से राज्य सरकार ने अपनी तरफ से एयरपोर्ट पर जरूर सख्त नियम कर दिए हैं। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली, राजस्थान में भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है। जिसकी वजह से वहां पर भी सख्ती से कोरोना गाइड लाइन का पालन कराया जाना शुरू कर दिया है। वहीं, अगर बात करें देश में कुल ओमिक्रॉन के मामलों की तो अब तक 61 मामले सामने आ चुके है।

WHO भी मान चुका नए वैरिएंट पर वैक्सीन कम असरदार
कोरोना के नए वैरिएंट पर कोरोना वैक्सीन का असर भी कम ही है। इस बात को WHO भी मान चुका है। वहीं, सबसे ज्यादा चिंता तो वीके पॉल के एक बयान ने बढ़ाई। उनका कहना है कि कोरोना की वजह से वैक्सीन का असर भी कम हो सकता है। ऐसे में उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी वैक्सीन की जरूरत पड़ सकती है।

संबंधित समाचार