लखनऊ: दारोगा ने तोड़ा युवक का मोबाइल, पुलिस आयुक्त ने किया नया गिफ्ट, जानें मामला
लखनऊ। राजधानी पुलिस ने मंगलवार को ‘’दादागिरी से गांधीगिरी” का बेहतरीन नमूना पेश किया। दरअसल गत सोमवार पुलिस की बबर्रता का शिकार हुए एक शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी का मोबाइल टूटने पर मंगलवार को पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने उसे नया मोबाइल भेंट किया। पुलिस की पहल की जमकर सराहना हो रही है। ज्ञात हो कि …
लखनऊ। राजधानी पुलिस ने मंगलवार को ‘’दादागिरी से गांधीगिरी” का बेहतरीन नमूना पेश किया। दरअसल गत सोमवार पुलिस की बबर्रता का शिकार हुए एक शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी का मोबाइल टूटने पर मंगलवार को पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने उसे नया मोबाइल भेंट किया। पुलिस की पहल की जमकर सराहना हो रही है। ज्ञात हो कि गत सोमवार विभिन्न मांगों को लेकर विधानभवन का घेराव करने जा रहे शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाई थीं।
इसी दौरान मोबाइल से पुलिस की बबर्रता का वीडियो बना रहे शिक्षक अभ्यर्थी अभय श्रीवास्तव का छितवापुर चौकी प्रभारी सुभाष सिंह ने मोबाइल पटक कर तोड़ दिया था, जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने आरोपी दरोगा सुभाष सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं पुलिस आयुक्त ने पीड़ित शिक्षक अभ्यर्थी अभय श्रीवास्तव को कार्यालय बुलाकर नया मोबाइल भेंट किया।
नियमों की अनदेखी से बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
लखनऊ। अपराध के बढ़ते ग्राफ को कम करने की जिम्मेदार अकेले पुलिस पर नहीं होती, जनमानस की सहभागिता भी जरूरी होती है। इसीलिए न्यायालय व पुलिस की ओर से कई अनिवार्य नियम बनाए गए हैं। पर इन नियमों की अनदेखी के कारण सिर्फ राजधानी लखनऊ ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है। जी हां सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार किरायेदार रखने से पूर्व उसकी पृष्ठभूमि जांच के साथ-साथ पुलिस सत्यापन कराना भी अनिवार्य है। पर अधिकांश लोग किरायेदार रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन नहीं कराते। अपराधी भी इसका जमकर फायदा उठाते हैं और बेखौफ अपराध को अंजाम देकर निकल जाते हैं।
यह भी पढ़ें:-सीआरपीएफ परिवार ने साथी की बहन का विवाह धूमधाम से कराया, 5 अक्टूबर 2020 में शहीद हुए थे शैलेंद्र
