हल्द्वानी: कल से शुरू होगा खरमास, नहीं होंगे मांगलिक कार्य
हल्द्वानी, अमृत विचार। हर साल मार्गशीर्ष और पौष माह के बीच में खरमास लगता है। इस साल खरमास 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगा। इस दौरान मांगलिक कार्य नहीं होंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि बृहस्पति को विवाह और वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है, इसलिए सूर्य के बृहस्पति की …
हल्द्वानी, अमृत विचार। हर साल मार्गशीर्ष और पौष माह के बीच में खरमास लगता है। इस साल खरमास 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगा। इस दौरान मांगलिक कार्य नहीं होंगे।
ज्योतिषाचार्य पंडित नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि बृहस्पति को विवाह और वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है, इसलिए सूर्य के बृहस्पति की राशियों में प्रवेश करने पर खरमास लगता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार खरमास में सूर्य धीमी चाल चलता है इसलिए इस दौरान किये गए किसी भी कार्य का शुभ फल नहीं मिलता है।
