रायबरेली: शिवगढ में दुकानों पर नहीं बंट रहा राशन, कार्ड धारक परेशान
रायबरेली। शिवगढ क्षेत्र के 45 सरकारी राशन की दुकानों पर निशुल्क राशन नहीं वितरित हो रहा है। ऐसे में कार्ड धारकों को राशन की दुकानों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डबल राशन व निशुल्क तेल दाल नमक सरकारी राशन की दुकानों पर मिलने की शुरुआत की। उसके …
रायबरेली। शिवगढ क्षेत्र के 45 सरकारी राशन की दुकानों पर निशुल्क राशन नहीं वितरित हो रहा है। ऐसे में कार्ड धारकों को राशन की दुकानों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
12 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डबल राशन व निशुल्क तेल दाल नमक सरकारी राशन की दुकानों पर मिलने की शुरुआत की। उसके बाद से हर दिन क्षेत्र की सभी दुकानों पर कार्डधारी बराबर पहुंच रहे हैं। कोटेदार की ओर से यह बताया जा रहा है कि राशन तो आ गया लेकिन अभी चना नहीं आया है जिस कारण राशन, तेल, दाल, नमक नहीं बांटा जा रहा है।
विकास क्षेत्र शिवगढ़ में कुल 45 सरकारी राशन की दुकान हैं। गोदाम प्रभारी शुभम प्रजापति के मुताबिक अब तक 20 कोटेदारों द्वारा राशन उठाया गया है शेष कोटेदार राशन उठा रहे हैं लेकिन गोदाम पर चना नहीं आया है जिसके कारण उठान भी नहीं हो रही है। कोटेदार सोच रहे हैं कि जब सब कुछ आ जाएगा तब उठान करेंगे जिससे उनका भाड़ा भी बच जाएगा लेकिन कार्ड धारी परेशान है कार्ड धारी प्रतिदिन राशन की दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं। कई जगह कार्डधारख और कोटेदारों में नोकझोंक भी होती है।
इस बारे में जब पूर्ति निरीक्षक अमित चतुर्वेदी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शिवगढ़ में कुल 45 सरकारी राशन की दुकान हैं जिसमें 20 से अधिक राशन की दुकानों पर उठान हो चुकी है। शेष दुकानदार राशन उठा रहे हैं चने की एक गाड़ी आ चुकी है। दूसरी भी गाड़ी गोदाम पर पहुंचने वाली है जैसे ही सरकारी राशन की दुकानों पर राशन नमक तेल चना पहुंच जाएगा। उसी दिन से सरकारी दुकानदार राशन राशन बांटना शुरू कर देंगे।
बनाई गईं हैं टीम
सरकारी दुकानदार गरीबों का राशन हड़प न ले इसके लिए कई टीमें भी बनाई गई है यह सख्त निर्देश दिया गया अगर कोई भी कोटेदार कम राशन देता है। महीने में दो बार राशन नहीं बांटता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी यहां तक उसका कोटा भी निरस्त किया जा सकता है। उनसे जब यूनिट पर डबल राशन वाली बात पूछी गई तो उन्होंने बताया कि बिल्कुल सही है प्रत्येक यूनिट पर डबल राशन मिलेगा महीने में दो बार राशन मिलेगा पहला राशन 5 तारीख से 15 तारीख तक वही दूसरा राशन 20 तारीख से 30 तारीख तक बांटा जाएगा।
पढ़ें- रायबरेली: सड़क हादसे में घायल महिला की अस्पताल में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
