शाओमी ने लॉन्च की Redmi Watch 2 Lite स्मार्टवॉच, जानें क्यों युवाओं को आ रही है पसंद?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

Xiaomi ने अपनी नई स्मार्टवॉच Redmi Watch 2 Lite लॉन्च की है। इसमें 1.55 इंच का टच स्क्रीन, रेजोल्यूशन 360 x 320 पिक्सल और हार्ट रेट समेत कई अच्छे ऑप्शन भी हैं जो युवाओं को बहुत पसंद आ रहा है। यह स्मार्टवॉच 5999 रुपये में मिल रही है जो कि जेब पर भी कम भार …

Xiaomi ने अपनी नई स्मार्टवॉच Redmi Watch 2 Lite लॉन्च की है। इसमें 1.55 इंच का टच स्क्रीन, रेजोल्यूशन 360 x 320 पिक्सल और हार्ट रेट समेत कई अच्छे ऑप्शन भी हैं जो युवाओं को बहुत पसंद आ रहा है। यह स्मार्टवॉच 5999 रुपये में मिल रही है जो कि जेब पर भी कम भार डाल रही है।

Redmi Watch 2 Lite जर्मनी के अलावा फ्रांस, इटली और स्पेन में भी उपलब्ध होगी। इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर्स, स्टेप काउंटिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मांपने का फीचर्स दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। इसमें जीपीएस का भी सपोर्ट दिया गया है। वॉटर रेसिस्टेंस और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए 5ATM रेटिंग दी गई है।

इस वॉच में 262mAh की बैटरी दी गई है। जिसकी मदद से 10 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर प्राप्त होता है।
Redmi के सामने रियलमी समेत कई ब्रांड वियरेबल सेगमेंट में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। भारत में ही कई ब्रांड मौजूद हैं लेकिन यह वॉच भारत में कब लॉन्च होगी इसकी जानकारी कपंनी ने अभी नहीं है।

यह भी पढ़े-

WhatsApp में आया खास प्राइवेसी फीचर..

संबंधित समाचार