मुरादाबाद : सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत, ट्रक में दुपट्टा फंसने से हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में हाइवे पर हुए दर्दनाक हादसे में नवविवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई। वह पति के साथ बीमार ननद का हालचाल जानने जा रही थी। ट्रक में दुपट्टा उलझने से बाइक सड़क पर गिर गई। इसके बाद ट्रक का पिछला पहिया उसके सिर को कुचलता हुआ गुजर गया। मझोला पुलिस ने …

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में हाइवे पर हुए दर्दनाक हादसे में नवविवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई। वह पति के साथ बीमार ननद का हालचाल जानने जा रही थी। ट्रक में दुपट्टा उलझने से बाइक सड़क पर गिर गई। इसके बाद ट्रक का पिछला पहिया उसके सिर को कुचलता हुआ गुजर गया। मझोला पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।

उत्तराखंड के काशीपुर निवासी 27 वर्षीया सीमा गुप्ता का विवाह 22 नवंबर को रामपुर जनपद के सैफनी थानाक्षेत्र के गांव छितौनी निवासी धीरज गुप्ता के साथ हुआ था। धीरज गुप्ता घर पर ही कपड़ों की सिलाई का काम करते हैं। अमरोहा जनपद के डिडौली में रहने वाली धीरज की बहन रिमझिम बीमार थी। सोमवार देर शाम उसका हाल-चाल जानने के लिए धीरज गुप्ता अपनी पत्नी सीमा के साथ डिडौली जा रहा था।

मझोला थानाक्षेत्र में जीरो प्वाइंट पर पीछे से आ रहे ट्रक में बाइक सवार सीमा का दुपट्टा उलझ गया। इसके चलते वह बाइक से सड़क पर गिर गई और ट्रक के पिछले पहिए ने सीमा को कुचल दिया। जबकि धीरज गुप्ता बाइक समेत दूर जा गिरा और चोटिल हो गया। इस हादसे में सीमा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मझोला पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

22 दिन पहले ही हुई थी सीमा और धीरज की शादी
धीरज और सीमा का विवाह मात्र 22 दिन पहले ही हुआ था। दोनों 22 अक्टूबर को ही शादी के बंधन में बंधे थे। अभी सीमा के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि हादसे में उसकी जिंदगी की डोर टूट गई। हादसे की जानकारी पर पहुंचे बदहवास मायके वाले मोर्चरी पर बार-बार यही जिक्र कर रहे थे कि 22 दिन पहले ही जिस बेटी की डोली उठाई थी अब उसकी अर्थी कैसे उठाएंगे।

संबंधित समाचार