तालाब की पैमाईश करने गए लेखपाल की जमकर हुई पिटाई, गुस्साए लेखपाल करेंगे कार्य बहिष्कार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। सरोजिनी नगर में कुछ लोगों ने लेखपाल को उस वक्त जमकर पीट दिया जब वह तालाब की पैमाइश करने पहुंचे। लेखपाल पर हमला होते देख अन्य कर्मचारी वहां से रफूचक्कर हो गए। ग्रामीणों ने घायल लेखपाल को आनन-फानन में नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार …

लखनऊ। सरोजिनी नगर में कुछ लोगों ने लेखपाल को उस वक्त जमकर पीट दिया जब वह तालाब की पैमाइश करने पहुंचे। लेखपाल पर हमला होते देख अन्य कर्मचारी वहां से रफूचक्कर हो गए। ग्रामीणों ने घायल लेखपाल को आनन-फानन में नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही एक और आरोपी की तलाश लगातार जारी है।

आपको बता दें सरोजनी नगर तहसील में तैनात लेखपाल धर्मदेव वर्मा को कल्ली पश्चिम में स्थित तालाब की नाप खोज के लिए भेजा गया था। आउटर रिंग रोड के लिए खनन की अनुमति के आधार पर लेखपाल को पैमाइश करनी थी। एसडीएम सरोजनी नगर आनंद सिंह के मुताबिक आप विवादित मामला था इसलिए लेखपाल अकेले ही पैमाइश करने पहुंच गए थे।

आमतौर पर जहां विरोध की आशंका होती है वहां चार से पांच लेखपाल, राजस्व निरीक्षक को पुलिस के साथ भेजा जाता है। पैमाइश के दौरान ही लेखपाल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। लेखपाल के शरीर में गंभीर चोटें भी आई हैं। ग्रामीणों ने पहले लेखपाल को नजदीकी पीएचसी पहुंचाया जहां से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया। एसडीएम के अनुसार प्राथमिक इलाज के बाद लेखपाल ने ही आरोपियों के खिलाफ थाना पीजीआई में मुकदमा दर्ज कराया है।

पढ़ें- बरेली: जिले के 180 दिव्यांगजनों को मिलेगी मुफ्त मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

गुस्साए लेखपाल करेंगे कार्य बहिष्कार

लेखपाल संघ ने कहां की पैमाइश करने के दौरान लगातार लेखपालों पर हमला आम बात हो गई है। 2 दिन पहले सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर बेटा में पैमाइश करने गए लेखपाल पर कुछ लोगों ने हमला बोला था। कुल्हाड़ी तान कर धमकाया भी गया था। इस मामले में भी कोई कार्यवाही अब तक नहीं की गई है।

लेखपाल संघ ने धर्म देव वर्मा पर हमला करने वाले जब तक गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक कार्य बहिष्कार रहेगा। इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक दो अभियुक्तों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक और अन्य की तलाश जारी है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल