बरेली: कलेक्ट्रेट में 22 बाबू मिले अनुपस्थित, स्पष्टीकरण तलब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सुबह करीब 10:15 बजे रजिस्टर मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की। रजिस्टर में 22 कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं मिले। जिलाधिकारी ने रजिस्टर में सभी को अनुपस्थित कर दिया। डीएम के निर्देश पर जेसी बाबू ने अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया है। अनुपस्थित वाले …

बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सुबह करीब 10:15 बजे रजिस्टर मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की। रजिस्टर में 22 कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं मिले। जिलाधिकारी ने रजिस्टर में सभी को अनुपस्थित कर दिया। डीएम के निर्देश पर जेसी बाबू ने अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया है। अनुपस्थित वाले कर्मचारियों में जेसी बाबू भी शामिल हैं। बताते हैं कि जिलाधिकारी सुबह 10 बजे से पहले अपने कक्ष में बैठ गए। उन्होंने कैमरे से देखा कि कमरा नंबर सात में सीटें खाली हैं। एक भी कर्मचारी नहीं है।

इस पर उनके निर्देश पर अर्दली कमरा नंबर सात में पहुंचा और उपस्थिति रजिस्टर लेकर आने लगा। कर्मचारियों को मालूम हुआ तो वे सकते में आ गए। दो बाबू को अर्दली के पीछे रजिस्टर में हस्ताक्षर करने को दौड़े लेकिन तब तक अर्दली डीएम कक्ष में घुस गया। कोरोना काल के दौरान बायोमैट्रिक हाजिरी लगना बंद हो गई है तभी से रजिस्टर में ही उपस्थिति दर्ज हो रही है। कुछ दिन पहले अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सुबह 10 बजे तक कर्मचारियों की रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज हो जाए लेकिन कर्मचारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

अनुपस्थिति कर्मचारियों में चार ऐसे भी कर्मचारी हैं, जो मेडिकल लीव पर हैं और उनके मेडिकल लीव के कागजात भी कलेक्ट्रेट में हैं लेकिन उनके अवकाश पर रहने की बात रजिस्टर में अंकित नहीं की गई।

संबंधित समाचार