बिजनौर : नाबालिग बच्ची को सरेराह लेकर भागा आरोपी, ग्रामीणों ने बचाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला महाजनान निवासी दिलशाद की आठ वर्षीय पुत्री दिलनशी अपने भाइयों अरमान व समीर के साथ देर रात मूंगफली लेने के लिए बाजार गई थी। आरोप है कि जब वह वापस लौट रही थी, तभी पुरानी घासमंडी के निकट एक युवक ने बच्ची का मुंह भींच कर उठा लिया और …

बिजनौर, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला महाजनान निवासी दिलशाद की आठ वर्षीय पुत्री दिलनशी अपने भाइयों अरमान व समीर के साथ देर रात मूंगफली लेने के लिए बाजार गई थी। आरोप है कि जब वह वापस लौट रही थी, तभी पुरानी घासमंडी के निकट एक युवक ने बच्ची का मुंह भींच कर उठा लिया और उसे लेकर भागने लगा। बच्ची और भाइयों के शोर मचाने पर घटना स्थल से गुजर रहे मनोज वर्मा, जावेद अंसारी तथा अमित अग्रवाल आरोपी का पीछा करना शुरू कर दिया।

जिस पर युवक ने स्वयं को घिरता देख बच्ची को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। उधर, बच्ची व उसके भाइयों को लेकर तीनों युवक बच्ची के घर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी उसके परिजनों को दी। जिसपर परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत ही घटना की सूचना झालू पुलिस चौकी में दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली।

चौकी प्रभारी हरीश कुमार का कहना है कि घटना की तहरीर मिल चुकी है। बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली जा रही है, शीघ्र ही आरोपी युवक गिरफ्त में होगा। उधर, इस मामले में जानकारी मिली है कि आरोपी व पीड़ित पक्ष के बीच फैसले की बातचीत चल रही है। इससे पूर्व भी एक सपा नेता की पुत्री व एक अन्य बच्ची के अपहरण की नाकाम कोशिश की जा चुकी है।

संबंधित समाचार