द्वाराहाट: पोस्टर वार – मम्मी मेरे पापा कौन? ये पोस्टर कब और किसने लगाए सब हैं मौन…..

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

द्वाराहाट, अमृत विचार। राजनीति भी जो न करवाए वो कम है। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक बम फूटते चले जा रहे हैं। अब एक नया मामला द्वाराहाट से सामने आया है जहां रातों रात द्वाराहाट विधानसभा में जगह-जगह गोद में बच्चा लिए  महिला का फोटो से लैस पोस्टर दीवारों में चस्पा कर …

द्वाराहाट, अमृत विचार। राजनीति भी जो न करवाए वो कम है। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक बम फूटते चले जा रहे हैं। अब एक नया मामला द्वाराहाट से सामने आया है जहां रातों रात द्वाराहाट विधानसभा में जगह-जगह गोद में बच्चा लिए  महिला का फोटो से लैस पोस्टर दीवारों में चस्पा कर दिए गए हैं। इस पोस्टर पर पंच लाइन लिखी है” मम्मी मेरे पापा कौन?” और साथ में ये भी लिखा है कि ऐसे में कैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ?

बहरहाल ये पोस्टर रात के वक्त किसने लगाए किसी को इस बात की भनक तक नहीं मगर इन पोस्टरों को बीजेपी से जोड़ कर देखा जा रहा है। लोगों की मानें तो इन पोस्टरों को लगाने के पीछे बीजेपी विधायक महेश नेगी से जुड़ा मामला है। इन पोस्टरों से तात्पर्य उस मामले से है जिसमें उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है। बता दें कि दुष्कर्म और शोषण के आरोप में घिरे बीजेपी विधायक महेश नेगी द्वारा किये गए दुष्कर्म की पुष्टि नही हुई थी। कोर्ट ने महेश नेगी पर दायर याचिका को निस्तारित कर दिया था। कोर्ट ने सरकार और विधायक को 13 जनवरी 2022 को शपथपत्र पेश करने के आदेश दिए हैं।

पोस्टर रातों-रात कैसे लग गए..किसने लगाए..इसके पीछे कौन लोग हैं जैसे तमाम प्रश्नों की जानकारी जुटाने में पुलिस और खुफिया विभाग जुट चुके हैं।

संबंधित समाचार