पीलीभीत: माला स्टेशन को हाल्ट बनाए जाने पर भड़के ग्रामीण, प्रदर्शन
पीलीभीत, अमृत विचार। पूरनपुर रूट पर चल रहे ब्रॉडगेज काम में माला रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाए जाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया। एकजुट होकर ग्रामीण माला स्टेशन के पास पहुंचे और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि हाल्ट स्टेशन बनाए जाने के बाद उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए …
पीलीभीत, अमृत विचार। पूरनपुर रूट पर चल रहे ब्रॉडगेज काम में माला रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाए जाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया। एकजुट होकर ग्रामीण माला स्टेशन के पास पहुंचे और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि हाल्ट स्टेशन बनाए जाने के बाद उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए पहले की तरह स्टेशन संचालित करने की मांग की गई। उधर, रेलवे के अफसरों का कहना है कि हाल्ट बनाए जाने के बाद यात्रियों और ग्रामीणों को किसी तरह की सुविधाओं से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। इसे लेकर सभी को आश्वस्त किया गया है।
जनपद को बड़ी रेल लाइन की सौगात मिल चुकी है। बरेली रूट पर ब्रॉडग्रेज का काम पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू भी हो चुका है। पूरनपुर रूट पर ब्रॉडगेज का काम अभी चल रहा है। जिसे तेजी से जल्द पूरा कराने की तैयारी है।इस रूट पर माला रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाया जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों को सुविधाएं कम होने का अंदेशा है।जिसके चलते सोमवार को दर्जनों ग्रामीण जमा हुए। माला स्टेशन पर पहुंचे और रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
नारेबाजी भी की गई। उनका कहना था कि हाल्ट बनाने पर उनको तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्हें यह भी आशंका थी कि हाल्ट पर गाड़ियां नहीं रूकेंगी। ग्रामीणों ने इसी को देखते हुए नाराजगी जताई। उधर, पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदर्शन की जानकारी लगी है। हाल्ट स्टेशन बनाए जाने से किसी को सुविधाओं में दिक्कत नहीं आएगी। हाल्ट स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन रूकती है। टिकट भी बनता है।
