रायबरेलीः फंदे से लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए उठाया ये कदम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइली मजरे चितवनियां में संदिग्ध हालत में महिला का फांसी के फंदे से शव लटका मिला। परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए गांव में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। विवाहिता की मौत से उसके मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइली खेड़ा …

रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइली मजरे चितवनियां में संदिग्ध हालत में महिला का फांसी के फंदे से शव लटका मिला। परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए गांव में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। विवाहिता की मौत से उसके मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइली खेड़ा मजरे चितवनियां गांव का रहना वाला माताफेर जो लखनऊ जिले के कल्ली माटी स्थित एक भट्ठे पर रहकर मजदूरी करता है, जो घटना के समय भट्टे पर मजदूरी कर रहा था।

40 वर्षीय मृतका ज्ञानवती के पति माताफेर ने बताया कि सुबह पत्नी से अच्छी तरह से बात हुई, उसे क्या पता था कुछ पलों में उसकी पत्नी उसे हमेशा- हमेशा के लिए छोड़ कर इस दुनिया से चली जाएगी। मृतक महिला की 16 वर्षीय बेटी निशा ने बताया कि टोले-मोहल्ले में किसी से किसी प्रकार का विवाद नहीं था। सुबह जब वहां खेतों में घास काटने गई तो उसकी मां बिल्कुल ठीक-ठाक थी। सुबह करीब 9 बजे जब वह खेतों से घास काट कर वापस लौटी तो कोठरी की कुंडी अन्दर से बंद थी।

कुंडी को खोलने का प्रयास किया लेकिन कुंडी नहीं खुली, जिसकी जानकारी उसने अपने पिता माताफेर को दी। इसके बाद पिता के कहने पर बेटी निशा ने कुंडी तोड़ दी। बेटी निशा ने कुंडी जब तोड़कर अन्दर देखा तो उसकी मां ज्ञानवती का शव रस्सी के फंदे से झूल रहा था। मृतका के पति ने परिजनों के साथ मिलकर मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-रायबरेलीः रसूख के सामने बौना साबित हो रहा कानून, प्रापर्टी डीलर जबरन करा रहा अवैध निर्माण

संबंधित समाचार