जायडस कैडिला को नई दवा के दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल की मिली मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दवा कंपनी जायडस कैडिला ने सोमवार को कहा कि उसे अपनी नई दवा के अगले चरण का ट्रायल शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बताया कि मंजूरी मिलने से अब वह ऑस्ट्रेलिया में क्रायोपायरिन-एसोसिऐटेड पिरियोडिक सिंड्रोम (सीएपीएस) से पीड़ित मरीजों पर अपनी दवा ‘जेडवाईआईएल1’ के दूसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल …

नई दिल्ली। दवा कंपनी जायडस कैडिला ने सोमवार को कहा कि उसे अपनी नई दवा के अगले चरण का ट्रायल शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बताया कि मंजूरी मिलने से अब वह ऑस्ट्रेलिया में क्रायोपायरिन-एसोसिऐटेड पिरियोडिक सिंड्रोम (सीएपीएस) से पीड़ित मरीजों पर अपनी दवा ‘जेडवाईआईएल1’ के दूसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल शुरू कर सकेगी।

जायडस कैडिला ने एक बयान में कहा कि इस क्लिनिकल ट्रायल में यह देखा जाएगा कि सीएपीएस के मरीजों के लिए दवा कितनी सुरक्षित है, इसके संभावित दुष्प्रभावों को मरीज कितना बर्दाश्त कर सकता है, यह शरीर में किस तरह काम करती है। इसके अलावा इसके प्रभावों का भी अध्ययन किया जाएगा। पहले चरण के क्लिनिकल ट्रायल में पाया गया था कि ‘जेडवाईआईएल1’ सुरक्षित है और इसे मरीज का शरीर बर्दाश्त कर सकता है।

यह भी पढ़े-

अशोक गहलोत बोले- राहुल की सोच हिन्दुत्ववाद के नाम पर की जा रही नफरत का अंत होना चाहिए

संबंधित समाचार