हरदोई: सरेशाम हुई वारदात, चाकू से वार कर काटी युवक की गर्दन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। बेगारी करने से मना करने वाले युवक के ऊपर सरे-शाम जानलेवा हमला करते हुए चाकू से वार कर उसकी गर्दन काट डाली। टड़ियावां थाने के हर्रई गांव में हुई वारदात से दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि हर्रई गांव निवासी युवक विपिन कुमार तिवारी पुत्र …

हरदोई। बेगारी करने से मना करने वाले युवक के ऊपर सरे-शाम जानलेवा हमला करते हुए चाकू से वार कर उसकी गर्दन काट डाली। टड़ियावां थाने के हर्रई गांव में हुई वारदात से दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि हर्रई गांव निवासी युवक विपिन कुमार तिवारी पुत्र राकेश कुमार तिवारी शनिवार की शाम गांव के गलियारे में था।इसी बीच गांव निवासी रामजी पुत्र किशोरी उधर से अपनी ढ़ेलिया ले कर निकला।

पुलिस को दी तहरीर में विपिन ने बताया है कि रामजी ने उससे ढ़ेलिया में धक्का लगाने को कहा। किसी वजह से विपिन ने ऐसा करने से मना कर दिया।इसी से बिलबिलाया रामजी गाली-गलौज करने लगा। विपिन इसकी शिकायत ले कर रामजी के घर पहुंचा। जहां पहले मौजूद रामजी के पिता किशोरी,उसका भाई पंकज और बब्लू पुत्र छुन्नू मार-पीट पर आमादा हो गए।

इसी बीच रामजी ने विपिन की गर्दन पर चाकू से वार करते हुए बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया। जानलेवा हमले में विपिन की गर्दन कट गई। वह लहुलुहान हो कर ज़मीन पर गिर पड़ा।सरे-शाम किए गए हमले से इलाके में दहशत फैल गई। विपिन को ज़िला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत बिगड़ती देख लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका था। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-CDS जनरल बिपिन रावत की शहादत के बहाने कांग्रेस को घेर गए मुख्यमंत्री धामी, बोले- देश शोक में था और जश्न मना रहे थे कांग्रेसी

संबंधित समाचार