बरेली: शादी कराने के लिए ड्राइवर बेटे को बताया सरकारी डॉक्टर, शादी के बाद खुल गई पोल तो मचा हंगामा
बरेली, अमृत विचार। जालसाज ने बेटे को सरकारी डाक्टर बताकर व्यापारी की बेटी से निकाह करवा दिया। व्यापारी ने बेटी की शादी में मोटी रकम खर्च की। निकाह के बाद जब लड़की ससुराल पहुंची तो पता चला की उसका पति कोई सरकारी डाक्टर नहीं है बल्कि ड्राइवर है। जानकारी होने पर पिता ने दामाद समेत …
बरेली, अमृत विचार। जालसाज ने बेटे को सरकारी डाक्टर बताकर व्यापारी की बेटी से निकाह करवा दिया। व्यापारी ने बेटी की शादी में मोटी रकम खर्च की। निकाह के बाद जब लड़की ससुराल पहुंची तो पता चला की उसका पति कोई सरकारी डाक्टर नहीं है बल्कि ड्राइवर है। जानकारी होने पर पिता ने दामाद समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
किला में स्वालेनगर स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने रहने वाले सब्बू रजा व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात स्वालेनगर के आनंद विहार कॉलोनी के रहने वाले नजीर अहमद से हुई थी। नजीर अहमद उनके दूर के रिश्तेदार भी है। तब नजीर अहमद ने उन्हें बताया कि उनका बेटा सरकारी डाक्टर है और वह उनकी बेटी के साथ अपने बेटे का रिश्ता करना चाहते है। यह सुनकर सब्बू रजा भी तैयार हो गए। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ नजीर अहमद के घर पहुंचे और रिश्ते की बात पक्की कर दी। तब नजीर ने अहमद के बेटे नदीम ने उन्हें अपना डाक्टर होने का आईकार्ड भी दिखाया।
इसके बाद सब्बू रजा ने बेटी का रिश्ता पक्का करने के बाद निकाह करवा दिया। निकाह में सब्बू रजा ने लाखों रुपये खर्च किए थे। निकाह के बाद उनकी बेटी को पता चला की कि नदीम सरकारी डाक्टर नहीं है और न ही वह किसी विभाग में कर्मचारी है। वह एक ड्राइवर है। उनका आरोप है कि नदीम और उनके पिता ने उन्हें धोखा देकर शादी की थी। इससे उनकी बेटी फेमिना का भविष्य खराब हो गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नजीर अहमद, नदीम, वसीम और तौफीक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
