रायबरेलीः बेसहारा मवेशियों को पकड़ने पर तीन संदिग्ध गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगदीशपुर ग्राम पंचायत के पास भारी संख्या में बेसहारा मवेशियों को चराने के नाम पर राजस्थान ले जा रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को प्रधान संघ अध्यक्ष की शिकायत पर शिवगढ़ पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। मामले में शिवगढ़ प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह के साथ …

रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगदीशपुर ग्राम पंचायत के पास भारी संख्या में बेसहारा मवेशियों को चराने के नाम पर राजस्थान ले जा रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को प्रधान संघ अध्यक्ष की शिकायत पर शिवगढ़ पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। मामले में शिवगढ़ प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह के साथ शिवगढ़ थाने पहुंचे भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा जीबी सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता ने थाने में तहरीर दी है।

बताते हैं कि विगत कई दिनों से बाहर से कुछ गौवंश तस्कर आए हैं जो बेसहारा मवेशियों को चराने के नाम पर एक स्थान पर इकट्ठा कर ट्रक पर लादकर बाहर ले जाते हैं। बीती रात गोवंश तस्कर खबर झील के पुल से ट्रक पर गोवंश लाद कर ले जा रहे थे। वहीं रास्ते में ट्रक फंस गया जिसको जेसीबी से निकलवा कर दर्जनों गोवंशों को पार कर दिया। सूचना पर जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक गोवंश तस्कर ट्रक को लेकर मौके से फरार हो चुके थे।

इसकी जानकारी प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह को मिली तो प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचे तो भारी संख्या में छुट्टा गोवंश इक्ट्ठा थे। जिनके साथ ही वहां पर करीब 40 से 50 राजस्थानी लोग भी मौजूद थे। प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह ने बताया कि जब वहां पर उन लोगों से बात की गई तो उन लोगों का कहना था कि हम क्षेत्र के लोगों और किसानों से बात कर सड़कों पर घूमने वाले छुट्टा जानवरों को इकट्ठा कर पालने के लिए राजस्थान ले जा रहे हैं। प्रधान संघ अध्यक्ष ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया उसके बाद प्रधान संघ ने भाजपाइयों के साथ थाने पहुंच कर पुलिस को लिखित तहरीर देकर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह ने तहरीर दी है तहरीर के हिसाब से 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है,हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटे सपा में शामिल, अब जीत पक्की- अखिलेश यादव

संबंधित समाचार