बरेली: पेंटिंग को ऑनलाइन माध्यम से जोड़कर कमाई का बनाएं जरिया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा 10 दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। शनिवार को चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा. संध्या रानी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने छात्रों की चित्रकला की सराहना की और छात्राओं को …

बरेली, अमृत विचार। वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा 10 दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। शनिवार को चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा. संध्या रानी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।

उन्होंने छात्रों की चित्रकला की सराहना की और छात्राओं को पेंटिंग्स को ऑनलाइन माध्यम से कमाई का जरिया बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मनीषा राव ने छात्रों के कार्यों की प्रशंसा की।

विभागाध्यक्ष डॉ अन्नू महाजन ने बताया कि पायल, खुशी, पूजा, राधारानी ,स्वाति, अंजलि, संजू, कीर्ति, प्रीति, मानसी, किरण, कुमकुम, मीनाक्षी, पूजा, जागृति, मोहिनी, कल्पना, सुचेता, सोफिया इत्यादि छात्राओं के प्रदर्शनी में लगभग 500 चित्रों को प्रदर्शित किया गया।

संबंधित समाचार