बरेली: नेशनल शूटिंग में चमके राइजिंग स्टार के निशानेबाज
बरेली, अमृत विचार। दिल्ली में आयोजित हुई 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के नन्हे शूटर्स ने 10 मीटर एयर पिस्टल और .22 स्पोर्ट्स पिस्टल में शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग के इवेंट में 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर में पियूष प्रजापति ने 561/600 का स्कोर कर इंडियन टीम सेलेक्शन ट्रायल के …
बरेली, अमृत विचार। दिल्ली में आयोजित हुई 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के नन्हे शूटर्स ने 10 मीटर एयर पिस्टल और .22 स्पोर्ट्स पिस्टल में शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग के इवेंट में 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर में पियूष प्रजापति ने 561/600 का स्कोर कर इंडियन टीम सेलेक्शन ट्रायल के लिए जगह बनाई। वहीं 22 स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर मैन में भी 545/600 स्कोर के साथ इंडियन टीम ने सेलेक्शन ट्रायल के लिए स्थान पक्का किया।
जिले से पियूष प्रजापति अकेले ऐसे शूटर हैं जिन्होंने 10 मीटर और 25 मीटर दोनों इवेंट में ट्रायल के लिए जगह बनाई है। 10 मीटर सब यूथ मैन कैटेगरी में धैर्य बंसल ने 549/600 का स्कोर करके इंडियन टीम सेलेक्शन ट्रायल के लिए जगह पाई। महिला पिस्टल वर्ग में 25 मीटर .22 स्पोर्ट्स पिस्टल वूमेन कैटेगरी में नेहा ने नेशनल क्वालीफाई किया।
साथ ही 10 मीटर सब यूथ वूमेन कैटेगरी में यशवी शुक्ला ने 561/600 स्कोर के साथ इंडियन टीम सेलेक्शन ट्रायल के लिए स्थान प्राप्त किया है। साथ ही ऑल इंडिया में 12वीं रैंक और यूपी का प्रतिनिधित्व करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आराध्या शुक्ला ने भी 538/400 स्कोर कर इंडियन टीम सेलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है।
नेशनल प्रतियोगिता में पार्थ अग्रवाल, राम ने भी क्रमशः 534/600 व 532/600 का स्कोर कर नेशनल क्वालीफाई किया। कुछ अंकों से यह दोनों इंडियन टीम ट्रायल से चूक गए। कोच देवव्रत ने बताया कि यहां से सभी क्वालीफाई शूटर 13 जनवरी से 25 जनवरी तक दिल्ली में पहला और दूसरा ट्रायल के लिए प्रतिभाग करेंगे।
कुल 6 ट्रायल के प्रदर्शन (स्कोर) के आधार पर भारतीय शूटिंग टीम में यह सभी शामिल किए जायेंगे। यहां से इंटरनेशनल खेलने का भी मौका मिलेगा। इस मौके पर जीवन जोत सिंह, आशीष भारद्वाज, चहक, स्वाति, हर्ष वार्ष्णेय ने सभी को बधाई दी।
