लालकुंआ: स्टोन क्रेशरों पर अत्यंत कम भाड़ा देने एवं राज्य सरकार पर रॉयल्टी कम न करने का आरोप, उग्र आंदोलन की चेतावनी
लालकुआं, अमृत विचार। स्टोन क्रेशरों पर अत्यंत कम भाड़ा देने एवं राज्य सरकार पर रॉयल्टी कम न करने का आरोप लगाते हुए खनन व्यवसायियों ने विरोध में जुलूस निकालकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान कई गौला निकासी गेटों के खनन कारोबारियों ने आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी। शनिवार को खनन कारोबारी शहीद स्मारक स्थल …
लालकुआं, अमृत विचार। स्टोन क्रेशरों पर अत्यंत कम भाड़ा देने एवं राज्य सरकार पर रॉयल्टी कम न करने का आरोप लगाते हुए खनन व्यवसायियों ने विरोध में जुलूस निकालकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान कई गौला निकासी गेटों के खनन कारोबारियों ने आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी।
शनिवार को खनन कारोबारी शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचे। यहां से हल्दूचौड़, बेरीपड़ाव, मोटाहल्दू, देवरामपुर और लालकुआं गेट के खनन कारोबारियों ने दोपहर 12 बजे बाद जुलूस शुरू किया। जुलूस गौला रोड से होता हुआ लालकुआं मुख्य बाजार पहुंचा। मुख्य बाजार में घूमने के बाद तहसील प्रांगण में जनसभा में तब्दील हो गया। जनसभा को संबोधित करते हुए खनन कारोबारियों ने कहा कि जब तक स्टोन क्रेशर संचालक उनकी मांगों को पूरा नहीं करते, हड़ताल जारी रहेगी।
साथ ही चेताया कि जल्द उनकी मांगों को नहीं माना तो वह उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। खनन व्यवसायियों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार गौला खनन की रॉयल्टी कम नहीं करती है तो सरकार के खिलाफ भी उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। इधर, तहसील में धरना देने के बाद खनन कारोबारियों ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन की प्रति राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार को सौंपी। इस मौके पर लालकुआं गौला निकासी गेट के अध्यक्ष जीवन कबडवाल, संरक्षक वीरेंद्र दानू, लवली गिल, हरीश सुयाल, तारा नेगी, चामू राणा, कमल मिश्रा, दीवान सिंह, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, हेमचंद्र दुर्गापाल, ग्राम प्रधान शंकर जोशी, शिब्बन सिंह बिष्ट, प्रवीण दानू, संजय कार्की, कमलेश मेहरा, बलवंत मेहरा, गोकुल पपोला, पंकज दानू, महेश गोस्वामी, मनोज सिंह बिष्ट, भूपेश बिष्ट, शेखर जोशी, त्रिलोक सिंह आदि रहे।
स्टोन क्रशर संचालकों ने बंद की बिक्री
लालकुआं। भाड़े को लेकर खनन कारोबारियों की हड़ताल के बाद अब गौला नदी से जुड़े 18 स्टोन क्रशरों संचालकों ने भी शनिवार की दोपहर 12 बजे से उपखनिज की बिक्री बंद कर दी है। स्टोन क्रशर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल का कहना है कि जब तक रॉयल्टी की बढ़ोत्तरी राज्य सरकार वापस नहीं लेती है, तब तक स्टोन क्रशर अपना कारोबार बंद रखेंगे। उन्होंने कहा कि रॉयल्टी अधिक होने के चलते जहां महंगाई बढ़ रही है वहीं क्रशर संचालकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वे नो प्रॉफिट नो लॉस में अपने उत्पाद बेचने मजबूर हैं।
