रामनगर: मुस्तकीम हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग
रामनगर, अमृत विचार। खताड़ी निवासी मुस्तकीम की संदिग्ध मौत मामले में अब तक खुलासा न होने से नाराज लोगों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस का जांच में लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना के खुलासे की मांग की। इस संबंध में एसडीएम गौरव चटवाल के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भी …
रामनगर, अमृत विचार। खताड़ी निवासी मुस्तकीम की संदिग्ध मौत मामले में अब तक खुलासा न होने से नाराज लोगों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस का जांच में लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना के खुलासे की मांग की। इस संबंध में एसडीएम गौरव चटवाल के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भी भेजा।
शनिवार की सुबह ईदगाह से जूलूस की शक्ल में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग और परिजन नारेबाजी करते हुए एसडीएम कोर्ट पहुंचे। यहां प्रदर्शन के साथ एसडीएम गौरव चटवाल के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर जल्द खुलासे की मांग की। शीघ्र ही खुलासा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष हाजी मो. अकरम, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, आप के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत, बसपा नेता हेम भट्ट, जकरिया मस्जिद के सदर हाजी सुलेमान अहमद, प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद अंसारी, कांग्रेस नेता ताइफ खान, शाकिर सैफी, नदीम अख्तर, शमीम अहमद, नबाब अहमद ,अशफाक, सनव्वर कुरैशी, तनुज दुर्गापाल, मो. अजमल, इमरान सिद्दीकी, फैसल खान, नजाकत अली, शाकिर सैफी, अनवर मलिक, अनीस आलम अंसारी, शकील खान, जावेद खान आदि मौजूद रहे। इधर, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मुस्तकीम की मौत का कारण साफ नहीं होने के कारण वाइल्ड लाईफ लैब देहरादून में परीक्षण के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।
