अयोध्या: थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन, एसएसपी ने सुनी जन समस्याएं
अयोध्या। जनपद में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ है, जिसमें कुल 138 प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से 23 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष 115 प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। समाधान दिवस पर थाना कैंट पहुंचे …
अयोध्या। जनपद में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ है, जिसमें कुल 138 प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से 23 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष 115 प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।
समाधान दिवस पर थाना कैंट पहुंचे एसएसपी शैलेष कुमार पाण्डेय ने आम जन की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु संबन्धित को निर्देशित किया। जनपद के अन्य थानों पर संबन्धित अधिकारियों कि ओर से जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया है।
वहीं जनपद के राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों की ओर से अपने-अपने सर्किल/थाना पर थाना समाधान दिवस आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उनकी त्वरित व विधिक निस्तारण कराया गया।
अयोध्या में रविवार से बंटेगा राशन, साथ मिलेगा तेल, चना व नमक
दीपोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा पर अमल कराने की शुरूआत जिले में रविवार से शुरू हो जाएगी। राशन वितरण के साथ तेल, चना व नमक भी अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को मिलेगा। जिलाधिकारी की ओर से दिये गये निर्देश के अनुक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी अयोध्या ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को माह दिसम्बर के प्रथम वितरण चक्र 12 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 20 दिसम्बर तक सम्पन्न होगा। उक्त अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किग्रा खाद्यान्न (20 किग्रा गेहूं व 15 किग्रा चावल) और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति….
