कन्नौज: पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा की ओर से चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जानकारी के मुताबिक कन्नौज की छिबरामऊ कोतवाल पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जिसमें पुलिस को एक अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी गई। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद …

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा की ओर से चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जानकारी के मुताबिक कन्नौज की छिबरामऊ कोतवाल पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जिसमें पुलिस को एक अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी गई।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि सूचना मिली कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के जंगल भरौली में कुछ शातिर लोग अवैध असलहा फैक्ट्री चला रहे है जिसको घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों के नाम रनवीर शाक्य व विक्रम है बाकी इनके दो साथी चकमा देकर फरार होने में कामयाव रहे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध असलहा बरामद हुए साथ ही असलहा बनाने के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किये।

बरामद हुए असलहा में सबसे ज्यादा 315 वोर के तमंचा बरामद हुए। उन्होंने कहा कि जो दो लोग फरार हुए है उनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक की ओर से पांच हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है।

डीएम ने सभी नगर पालिकाओं में स्ट्रीट वेंडर्स योजना के कैम्प स्थापित करने के दिए निर्देश

कन्नौज के जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिकाओं में स्ट्रीट वेंडर्स योजना के कैम्प स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। वे जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सामीक्षा समिति की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ फसल में कच्चे आलू को भी सम्मिलित करने के निर्देश बीमा कंपनी की दिए।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज: डीएम ने सभी नगर पालिकाओं में स्ट्रीट वेंडर योजना के कैम्प स्थापित करने के दिए निर्देश

संबंधित समाचार