CDS Chopper Crash: स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह का पार्थिव शरीर पैतृक गांव झुंझुनू लाया गया, अंतिम संस्कार आज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जयपुर। कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को झुंझुनू लाया गया। झुंझुनू हवाई पट्टी पर सांसद नरेंद्र कुमार, विधायक रीटा चौधरी, जिलाधिकारी यूडी खान, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा और अन्य ने सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर सिंह की पत्नी …

जयपुर। कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को झुंझुनू लाया गया। झुंझुनू हवाई पट्टी पर सांसद नरेंद्र कुमार, विधायक रीटा चौधरी, जिलाधिकारी यूडी खान, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा और अन्य ने सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर सिंह की पत्नी और परिवार के लोग भी मौजूद थे। स्क्वाड्रन लीडर सिंह की पार्थिव देह को भारतीय वायुसेना के फूलों से सजे एक ट्रक में पैतृक गांव घरडाना खुर्द ले जाया जाएगा जहां अंतिम संस्कार होगा। उल्लेखनीय है कि बुधवार को इस दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सशस्त्र बलों के 11 कर्मियों की मौत हो गई। दुर्घटना में जान गंवाने वाले सैन्य कर्मियों में राजस्थान के स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह भी थे।

यह भी पढ़े-

CDS Chopper Crash: वायुसेना के 4 जवानों की हुई पहचान, आज सैन्य सम्मान के साथ परिजनों को सौंपे जाएंगे पार्थिव शरीर

संबंधित समाचार