बरेली: मढ़ीनाथ मंदिर में पार्षदों के साथ मेयर ने भी लगाई झाड़ू
बरेली, अमृत विचार। सफाई के विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के तमाम वार्डों में साफ-सफाई कराई गई। मेयर ने कई पार्षदों व सफाई कर्मचारियों के साथ खुद पहुंचकर मढ़ीनाथ मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई। साथ ही लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। शासन के निर्देश पर शुरू कराया गया विशेष सफाई अभियान …
बरेली, अमृत विचार। सफाई के विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के तमाम वार्डों में साफ-सफाई कराई गई। मेयर ने कई पार्षदों व सफाई कर्मचारियों के साथ खुद पहुंचकर मढ़ीनाथ मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई। साथ ही लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।
शासन के निर्देश पर शुरू कराया गया विशेष सफाई अभियान 13 दिसंबर तक चलना है। इसके तहत शुक्रवार को 2065 सफाई कर्मचारियों को लगाकर 80 वार्डों में सफाई का काम युद्धस्तर पर कराया गया। वाहनों के माध्यम से 455 मीट्रिक टन कूड़े का उठान करके ट्रंचिंग ग्राउंड तक ले जाया गया।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि दूसरे दिन नवादा शेखान, गुलजार नगर, इज्जतनगर, गुलाब नगर, सुभाषनगर, भटनागर कॉलोनी, बड़ा बाजार, रामवाटिका, साहूकारा सहित कई जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया। तमाम वार्डों में सेनेटाइजेशन, फॉगिंग व एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया। उधर, मढ़ीनाथ मंदिर में मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कई पार्षदों व सफाई कर्मचारियों के साथ मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई।
उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि साफ-सफाई को लेकर खुद भी जागरूक रहें। सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा न डालें। हमेशा कूड़ेदान का प्रयोग करें। ऐसा करके शहर के साथ ही अपने घर के आसपास सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रख सकते हैं।
